बलरामपुर : शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए हाट-बाजार में लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
पत्र-पत्रिकाओं का किया गया निःशुल्क वितरण
बलरामपुर : जनसम्पर्क विभाग द्वारा सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। विकासखण्ड बलरामपुर के गणेश मोड़ स्थित साप्ताहिक हाट-बाजार में छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई।

हाट-बाजार में आसपास से विभिन्न ग्रामों से पहुंचे लोगों को विभागीय योजनाओं से जुड़ी पत्र-पत्रिकाएं तथा जनसम्पर्क विभाग से प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन का निःशुल्क वितरण किया गया।

प्रदर्शनी में शासकीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए युवाओं में उत्साह देखने को मिला। इसीक्रम में आज विकासखण्ड बलरामपुर के मुख्यालय स्थित हाट बाजार में छायाचित्र प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी।

Leave A Comment