ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'


कोविन-2.0 तथा आपके द्वार आयुष्मान अभियान के बेहतर क्रियान्वयन के लिए दिये निर्देश

बलरामपुर : 60 वर्ष से अधिक आयु के तथा 45 से 59 वर्ष के को-मार्बिडिटी वाले व्यक्तियों का टीकाकरण शत्-प्रतिशत और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना/डाॅ.खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ अभियान चलाकर सुनिश्चित किया जाये।
No description available.

उक्त बातंे कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों सेे कही। बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित समय-सीमा के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।
No description available.
 
साथ ही उन्होंने गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गौठानों में तैयार वर्मी कम्पोस्ट के उठाव में तेजी लाने तथा जैविक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किसानों को जागरूक करने को कहा।
No description available.
कलेक्टर ने गौठानों को आत्मनिर्भर बनाने के राज्य शासन की मंशा को साकार करने के लिए अधिकारियों को प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने निर्देश दिये।

कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने समय-सीमा की बैठक में विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को अपने प्रभार वाले पंचायतों में कोविड-19 का टीकाकरण तथा आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु लोगों को प्रोत्साहित व जागरूक करने को कहा।

कोविन-2.0 के अंतर्गत  वैक्सीनेशन से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारी सरपंच, स्थानीय प्रतिनिधि तथा मैदानी अमले के कर्मचारियों के साथ समन्वय स्थापित कर लक्ष्य प्राप्ति हेतु सुनियोजित प्रयास करें।
 
टीकाकरण के द्वितीय चरण में सर्वप्रथम जिला चिकित्सालय बलरामपुर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामानुजगंज में वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई थी, किन्तु अब समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में टीका लगाया जायेगा।

इसके साथ ही कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना/डाॅ. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत पात्र व्यक्तियों का शत्-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाये ताकि उन्हें स्वास्थ्य योजनाओ का लाभ मिले।
 
उन्होंने गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि गौठानों में महिला समूहों द्वारा तैयार वर्मी कम्पोस्ट का शीघ्र उठाव सुनिश्चित करें तथा गौठान प्रबंधन समिति एवं महिला समूहों को निर्धारित राशि हस्तांतरित की जाये।

साथ ही उन्होंने कृषि विभाग, पशुपालन विभाग तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से किसानों को जैविक खेती के प्रति जागरूक करने तथा इसके फायदों से अवगत कराने को कहा।
 
बैठक के अंत में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के संचालन के संबंध में जानकारी लेते हुए शिक्षकों की आवश्यकता के अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि इंग्लिश मीडियम स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा अधोसंरचना व सुविधाएं निजी स्कूलों से कमतर न हो, यह सुनिश्चित किया जाये।

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, डिप्टी कलेक्टर बालेश्वर राम, प्रवेश पैंकरा, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, विभाग प्रमुख तथा अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook