बलरामपुर : ट्रान्सजेन्डर व्यक्तियों पर केन्द्रित एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
तृतीय लिंग समुदाय के अधिकारों की दी गई जानकारी
बलरामपुर : उभयलिंगी व्यक्तियों पर केन्द्रित एक दिवसीय कार्यशाला संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित की गई। उक्त कार्यशाला में तृतीय लिंग कल्याण बोर्ड के सदस्य रबीना बरिहा द्वारा उभयलिंगी व्यक्ति के अधिकारों का संरक्षण अधिनियम 2019 एवं उभयलिंगी व्यक्ति के अधिकारों का संरक्षण नियम 2020 तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किये गये कार्यों के प्रति जागरूकता व अन्तर्विभागीय समन्वय हेतु जानकारी दी गई।

रबीना बरिहा ने कार्यशाला के उद्बोधन सत्र में कहा कि जागरूकता से ही समाज की मुख्य धारा और ट्रान्सजेन्डर के बीच का अन्तर कम होगा तथा उन्हें भी समाज में बराबरी का स्थान मिलेगा।

उन्होंने कहा कि उपरोक्त कानून में ऐसे प्रावधान किये गये हैं जो ट्रान्सजेन्डर को शर्म, अवसाद और हिंसा से बचाकर उनकी सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक स्थिति को मजबूत करता है। कार्यशाला में पाॅवर प्वाइट प्रजेन्टेशन के माध्यम से अधिनियम की विस्तृत जानकारी उन्होंने अधिकारियों से साझा की।
तृतीय लिंग कल्याण बोर्ड के सदस्य रबीना बरिहा ने पाॅवर प्वाइट प्रजेन्टेशन के माध्यम से उभयलिंगी व्यक्ति के अधिकारों की जानकारी देते हुए कहा कि अधिनियमों में ट्रान्सजेन्डरों की परिभाषा को स्पष्ट किया गया है। कानून के अनुसार ट्रान्सजेन्डर वह व्यक्ति है जिसकी शारीरिक संरचना तथा मनोभाव अलग-अलग हैं।
उन्होंने कहा कि ट्रान्सजेन्डरों के कल्याण तथा हिंसा से बचाने के लिए अधिनियम में विशेष प्रावधान किये गये हैं। साथ ही तृतीय लिंग समुदाय के लिए शिक्षा, रोजगार तथा स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने का भी उल्लेख किया गया है।
रबीना बरिहा ने ट्रान्सजेन्डरों के अधिकारों के विषय में चर्चा करते हुए उन्हें उभयलिंगी प्रमाण पत्र प्रदान करने के संबंध में कलेक्टर के अधिकार तथा नियम एवं अन्य विभागों के दायित्वों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रशासन के सहयोग तथा जनजागरूकता से ही तृतीय लिंग समुदाय के सामाजिक स्थिति में सुधार तथा उनके अधिकारों की रक्षा होगी।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व विभाग प्रमुख, तृतीय लिंग कल्याण बोर्ड की सदस्य विद्या राजपूत, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Leave A Comment