ब्रेकिंग न्यूज़

 बलरामपुर : मतदान केन्द्रों में ई-एपिक कार्ड जागरूकता के लिए लगेगा कैम्प

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'


बलरामपुर : भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 के अवसर पर ई-एपिक कार्ड की सुविधा प्रदान की है। जिसमें ऐसे समस्त नए मतदाता जिनका नाम पिछले पुनरीक्षण में मतदाता सूची में जुड़ा है और उनका मोबाईल नम्बर लिंक है, वो अपना ई-एपिक कार्ड मोबाईल अथवा कम्प्यूटर में डाउनलोड कर पायेंगे।

ऐसे पुराने मतदाता जिनका नाम पहले से ही मतदाता सूची में है वे अपना मोबाईल नम्बर अपने एपिक कार्ड से लिंक कर पाएंगे। पूर्व पंजीकृत मतदाता हेतु वर्तमान में यह सुविधा प्रारंभ नहीं हुई है, निर्देश प्राप्त होने के पश्चात् वे भी वोटर हेल्पलाईन ऐप के माध्यम से ई-एपिक डाउनलोड कर पायेंगे।
 
ई-एपिक की जागरूकता हेतु समस्त मतदान केन्द्र अधिकारियों द्वारा 06 एवं 07 मार्च 2021 को कैम्प लगाया जाएगा। इस संबंध में समस्त नए मतदाता बीएलओ से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

नये मतदाता कैसे करें ई-एपिक डाउनलोड

नये मतदाता मोबाईल में वोटर हेल्पलाईन ऐप डाउनलोड करें या एनव्हीएसपी डाॅट ईन पोर्टल में लाॅगिन करें, प्रथम बार लाॅगिन हेतु मतदाता को अपने नम्बर से रजिस्ट्रेशन करना होगा। लाॅगिन करने के पश्चात ई-एपिक आॅप्शन में क्लिक करें।

आपकों अपना एपिक नम्बर या फाॅर्म रेफ्रेन्स नम्बर डालना होगा, साथ ही उन्हें अपना राज्य छत्तीसगढ़ सेलेक्ट करना होगा। सारी इन्फार्मेशन भरने के पश्चात सर्च आॅप्शन में क्लिक कर मतदाता अपना एपिक कार्ड पीडीएफ फाॅर्मेट में डाउनलोड कर पाएंगे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook