बलरामपुर : कोविड-19 टीकाकरण का द्वितीय चरण प्रारम्भ
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
60 वर्ष से अधिक तथा 45 से 59 वर्ष के को-माॅर्बिडिटी वाले व्यक्तियों को लगाया जा रहा है टीका
बलरामपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कोविड-19 टीकाकरण का द्वितीय चरण जिला चिकित्सालय बलरामपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामानुजगंज में 01 मार्च 2021 से प्रारंभ की गई है तथा जिला चिकित्सालय बलरामपुर एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में द्वितीय चरण के कोविड-19 का टीकाकरण प्रारंभ किया गया है।

कोविड-19 टीकाकरण के द्वितीय चरण में अब तक कुल 546 वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों) का टीकाकरण किया गया एवं 45 से 59 वर्ष के मध्य कुल 220 मार्बिड(20 चिन्हांकित बीमारी वाले) व्यक्तियों को टीकाकृत किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर टीकाकरण अवश्यक करायें तथा अपने आप को कोविड-19 वैश्विक महामारी बीमारी से सुरक्षित रखें।
Leave A Comment