बलरामपुर : ई-एपिक कार्ड की प्रक्रिया से अवगत कराने हेतु गूगल मीट का होगा आयोजन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बलरामपुर : जिला उप निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि 25 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नवाचार करते हुए ई-एपिक कार्ड को डिजिटल रूप से लांच किया गया था।
जिसकी जानकारी एवं प्रक्रिया से अवगत कराने हेतु शासकीय महाविद्यालय, बलरामपुर अंतर्गत समस्त प्राध्यापक वर्ग का आॅनलाईन गूगल मीट के माध्यम से प्रशिक्षण आयोजित किया जाना है।
08 मार्च 2020 को प्रातः 11.30 बजे जिला निर्वाचन कार्यालय की गूगल मीट लिंक पर जुड़कर भारत निर्वाचन आयोग के नवाचार ई-एपिक कार्ड की प्रक्रिया से अवगत हो। साथ ही सभी प्राध्यापक वर्ग प्रशिक्षण पूर्व गूगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाईन एप्प अवश्य इंस्टाॅल कर लाॅगिन कर लेवें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के प्राचार्य को समस्त महाविद्यालय के प्राचार्य से समन्वय कर जिला निर्वाचन कार्यालय के उद्देश्य से अवगत कराने एवं सहभागिता हेतु निर्देश दिये हैं।
Leave A Comment