ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : नेशनल कराटे चैंपियनशिप के विजेता प्रतिभागियों का कलेक्टर ने किया उत्साहवर्धन

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'


प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने जीते 06 गोल्ड एवं 01 सिल्वर मेडल

बलरामपुर : खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा रायपुर में नेशनल कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2021 का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 6 गोल्ड तथा 1 सिल्वर मेडल प्राप्त किया। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने विजेता खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर उन्हें सम्मानित किया।
No description available.

उन्होंने कहा कि जिले के खिलाड़ियों ने  अच्छा प्रदर्शन कर हमें गौरवान्वित किया है, खेलों के विकास तथा खिलाड़ियों के सहयोग के लिए प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा।
 
सिल्वर मेडल विजेता कुमारी करिश्मा यादव को सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले की बेटी को सम्मानित करने का मौका मिला है, यह हर्ष की बात है।

करिश्मा यादव की सफलता को देखकर निश्चित ही अन्य लड़कियां भी प्रोत्साहित होंगी और अपनी प्रतिभा से नया मुकाम हासिल करेंगी। कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त प्रतिभागियों में देवनंदन मरकाम, राधेश्याम कुशवाहा, चन्द्रदेव सिंह आयम, महेन्द्र कुमार आयम, चन्द्रदेव सिंह एवं विकास दोहरे शामिल हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook