बलरामपुर : मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए गूगल मीट के माध्यम से प्रशिक्षण आयोजित
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
महाविद्यालय के प्राध्यापक/सहायक प्राध्यापकों को किया गया प्रशिक्षित
बलरामपुर : भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 के अवसर पर ई-एपिक कार्ड लाॅच किया गया था। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री श्याम धावड़े के निर्देशन पर गूगल मीट के माध्यम से प्रशिक्षण 08 मार्च 2021 को आयोजित किया गया।
आयोजित प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य “मतदाता सूची का शुद्धिकरण के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार एवं युवा वर्ग की सहभागिता हेतु जिले के समस्त महाविद्यालय के प्राध्यापक/सहायक प्राध्यापक वर्ग का गूगल मीट के माध्यम से प्रशिक्षित करना था।
प्रशिक्षण में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित वेब पोर्टल एनवीएसपी डाॅट इन के माध्यम से मतदाता सेवा जैसे फार्म-06, 07, 08 एवं 8क के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई, साथ ही ई-एपिक कार्ड डाउनलोड की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।
इसके अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी वोटर हेल्प लाईन मोबाईल एप्पलीकेशन के बारे में भी लाईव डेमो देकर जानकारी प्रदान की गई। गूगल मीट में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बालेश्वर राम ने मतदाता सूची में युवाओं के नाम सम्मिलित करने हेतु समस्त प्राध्यापक वर्ग को समय-समय पर निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी कार्यालय के समन्वय से कैम्प लगाने हेतु प्रयास करने को कहा।
उन्होंने अधिक से अधिक आॅनलाईन पंजीयन एवं उसके साधन का उपयोग करने हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि मतदाता मोबाईल एप्पलीकेशन के उपयोग से स्वयं अथवा परिवार के सदस्यों का नाम जुड़वाने, संशोधन, विलोपन अथवा स्थानांतरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस हेतु वोटर हेल्प लाईन एप्प के अधिक से अधिक प्रचार हेतु समस्त महाविद्यालयों को अवगत कराने के साथ किसी प्रकार की समस्या आने पर भारत निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नम्बर 1950 से सहयोग प्राप्त करने की जानकारी प्र्रदान की गई।
उक्त प्रशिक्षण जिला निर्वाचन कार्यालय के सहायक प्रोग्रामर आशीष कुमार द्विवेदी द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में प्रोफेसर नोडल एवं प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर श्री एन. के देवांगन तथा अन्य महाविद्यालयों के प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापक उपस्थित थे।
Leave A Comment