बलरामपुर : कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ अभियान चलाकर सुनिश्चित करें-कलेक्टर
बलरामपुर : साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति ने विभिन्न विभागों में लंबित हाई कोर्ट एवं सिविल कोर्ट तथा जन शिकायत में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए समय-सीमा पर निराकण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने समय-सीमा की बैठक में कोविड-19 की जांच में कमी आने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने इस कार्य में स्कूल शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास के कर्मचारियों का सहयोग लेने को कहा।

60 वर्ष से अधिक आयु के तथा 45 से 59 वर्ष के को-मार्बिडिटी वाले व्यक्तियों का टीकाकरण शत्-प्रतिशत और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना/डाॅ.खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ अभियान चलाकर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
को-मार्बिडिटी वाले व्यक्तियों के टीकाकरण में कमी आने पर कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को अपने प्रभार वाले पंचायतों में विशेष प्रचार-प्रसार कर टीकाकरण में तेजी लाने को कहा तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को टीकाकरण केन्द्रों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रतिदिन कोविड वैक्सीनेशन तथा कोरोना जांच की जानकारी से जिला कार्यालय तथा जिला चिकित्सालय को अवगत कराने को कहा।
कलेक्टर ने कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए सभी नगर पालिका अधिकारियों को बिना मास्क लगाये घूमने वालों पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा अनिवार्य रूप से मास्क पहनने हेतु जागरूक करने को कहा।
कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना/डाॅ. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का आम जनता के बीच अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने को कहा जिससे लोगों तक अधिक से अधिक योजना का लाभ पहुंचाया जा सके।
उन्होंने गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने हेतु सभी आवश्यक तैयारी करने के निर्देश देते हुए वर्मी टांका में उच्च गुणवत्ता वाले केंचुआ डालने तथा गौठानों में तैयार वर्मी कम्पोस्ट के उठाव में तेजी लाने को कहा।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जिला शिक्षा अधिकारी से शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय तथा स्कूलों में छात्र-छात्राओं को सर्दी, बुखार अथवा कोरोना के अन्य लक्षण दिखाई देने पर तत्काल जांच कराने तथा मास्क, हैण्डवास, सैनिटाईजर जैसे सुरक्षात्मक उपायों को अपनाने हेतु निर्देशित करने को कहा। बैठक के अंत में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति ने गोधन न्याय योजना तथा मनरेगा के कार्यों की विस्तृत समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को बेहतर क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, डिप्टी कलेक्टर बालेश्वर राम, प्रवेश पैंकरा, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, विभाग प्रमुख तथा अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Leave A Comment