कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने अपील कर कहा- जन सेवा हेतु दर्ज कराएं अपना योगदान
सुभाष गुप्ता
सूरजपुर 26 मार्च 2020/ कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा कोरोना महामारी में बचाव व रोकथाम कार्य व जनसहभागिता के लिए अपील करते हुए आमजनों से सहयोग करने के लिए अपील की गई है।
कलेक्टर दीपक सोनी ने कोरोना वायरस के संक्रमण की इस गंभीर स्थिति में इसके रोकथाम एवम् बचाव के लिए जिले एवं बाहर के सेवानिवृत्त डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाॅफ, नर्स कर्मचारी तथा स्वैच्छाग्राहियो से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना की इस महामारी को रोकने के लिए सहयोग की भावना से आगे आएं तथा जो भी व्यक्ति या सेवानिवृत्त डॉकटर जनसेवा में अपना योगदान देना चाहते है वे नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री बजरंग वर्मा संपर्क नंबर 9630087323 पर संपर्क कर अपना नाम पंजीयन करा सकते हैं। इसके साथ ही ऐसे समाजसेवी संगठन जो इस महामारी के रोकथाम में अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहते हैं वे सेनेटाइजर, मास्क, राशन आदि उपलब्ध कराने के लिए सामने आ सकते हैं। इसके साथ ही कलेक्टर श्री सोनी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में भी जिले के सक्षम व्यक्तियों को दान देने के लिए अपील किया है।
Leave A Comment