आईजी सरगुजा श्री रतनलाल डांगी ने सूरजपुर जिले का किया दौरा।
सुभाष गुप्ता
चैक-चैराहों पर तैनात पुलिस कर्मियों को मास्क, सेनटाइजर का उपयोग करने दिए निर्देश।
जवानों को सोशल डिस्टेनसिंग में रहकर ड्यूटी करने दी निर्देश।

पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने ड्यूटी में तैनात जवानों को खाने-पीने, विटामिन सी की दवा देने थाना-चौकी प्रभारियों को दिए निर्देश।
पुलिस अधिकारी, कर्मचारी विषम परिस्थिति में निरंतर ड्यूटी पर है तैनात।
कोरोना वायरस को लेकर पुलिस बरत रही सतर्कता।

सूरजपुर: शनिवार 28 मार्च 2020 को पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज, सरगुजा श्री रतनलाल डांगी ने सूरजपुर पहुंचकर जिला पंचायत के सभाकक्ष में एहतियात बरतते हुए पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा सहित पुलिस के अधिकारीगण मौजूद रहे। बैठक में आईजी श्री रतनलाल डांगी ने कहा कि संक्रमण रोकने किए गए लाॅक डाउन के दौरान कानून व्यवस्था और जन सुविधा को ध्यान में रखा जाए, शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार जरूरी सुविधाओं व परिवहन बाधित न हो इसकी लगातार मानिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि थाना-चौकी की साफ-सफाई की व्यवस्था को और पुख्ता की जावें, लाॅक डाउन का पालन करवाते हुए नागरिकों से शालीनतापूर्वक वार्तालाप करने के निर्देश दिए।
सूरजपुर के दौरे पर पहुंचे आईजी सरगुजा श्री रतनलाल डांगी व एसपी श्री राजेश कुकरेजा ने सूरजपुर नगर के अग्रसेन चौक, सुभाष चौक, कृष्णपुर नाकाबंदी प्वाईन्ट सहित अन्य स्थानों पर तैनात पुलिस बल का जायजा लिया। आईजी सरगुजा ने चौक-चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मियों को मुस्तैदी से ड्यूटी करते देख प्रसन्नता जाहीर की। उन्होंने जवानों से कहा कि सोशल डिसटेनसिंग का पालन करें, लोगों से सुरक्षित दूरी बनाये रखे, मास्क, सेनिटाईजर आदि के उपयोग के साथ-साथ कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव संबंधी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन की जावे।
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने लाॅकडाउन के दौरान पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी जो विषम परिस्थिति में निरंतर फिक्स प्वाईन्ट, नाकाबंदी एवं पेट्रोलिंग ड्यूटी मजबूती से डटकर कर रहे है, उन्हें स्वच्छ जल, पोषण युक्त खाद्य पदार्थ एवं विटामिन सी की दवा देने के निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए थे। निर्देश के तहत् थाना-चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में तैनात पुलिस के जवानों को पोषण युक्त खाद्य पदार्थ, स्वच्छ पानी व विटामिन सी की दवा उपलब्ध करा रहे है ताकि पुलिस के जवान स्वस्थ्य रहकर ड्यूटी कर सके। पुलिस अधीक्षक ने अवगत कराया कि जिले के सभी जवानों को शुद्ध पानी, खाद्य पदार्थ व विटामिन ’’सी’’ की दवा दी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस राजपत्रित अधिकारी को कहा कि अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर पुलिस बल का मनोबल बनाए रखें एवं शासन के निर्देशों का पालन करवाए। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील है कि वो लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करें। बहुत आवश्यक होने पर केवल एक व्यक्ति ही घर से निकले। सोशल डिस्टेनसिंग का कड़ाई से पालन करें और बार बार अपने हाथ धोते रहें। उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि पुलिस कर्मियों को मास्क और सेनेटाइजर का आवश्यक रूप से इस्तेमाल करन व संक्रमण से बचने सेनेटाइजर से हाथ धोने की समझाईश दे।
Leave A Comment