ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रगति की होगी दैनिक समीक्षा

 'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'


जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित में प्रतिदिन ली जायेगी जानकारी

बलरामपुर : शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता एवं महत्वाकांक्षी योजना के प्रभावी क्रियान्वयन व सफल संपादन में प्रगति लाने हेतु आठ-आठ पंचायतों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। 

नोडल अधिकारियों द्वारा भ्रमण किये गये ग्रामों में शासन की विभिन्न योजनाओं जैसे कोविड-19 से बचाव हेतु चल रहे देशव्यापी टीकाकरण अभियान, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत् बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड, डाॅ. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, गोधन न्याय योजना, वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम 2006 तथा कोविड-19 टेस्टिंग के दैनिक प्रगति प्रतिवेदन संकलित करने हेतु जिला स्तर पर माॅनिटरिंग कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07831-273177 है। उक्त कन्ट्रोल रूम द्वारा ग्राम नोडल अधिकारियों एवं सर्व अनुविभागीय अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका/पंचायत अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा भ्रमण में की गई कार्यवाहियों की दैनिक जानकारी संकलित की जायेगी। संकलित जानकारी से शासन के योजनाओं के क्रियान्वयन बेहतर ढंग से किया जा सकेगा।

 कार्य के निर्वहन हेतु श्री आशीष द्विवेदी, सहायक प्रोग्रामर, जिला निर्वाचन कार्यालय, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज को समन्वयक के रूप में नियुक्त किया जाता है। श्री द्विवेदी प्रत्येक दिवस प्रगति प्रतिवेदन से कलेक्टर को सायं 6.00 बजे तक अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे। कन्ट्रोल रूम में 11 मार्च से 31 मार्च तक सुबह 10.30 से सायं 5.30 तक विभिन्न कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook