ब्रेकिंग न्यूज़

कोरबा : जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे, हितग्राहियों को घर-घर जाकर बांटा जाएगा पोषक आहार

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

कोरबा : प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार कोरबा जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्र और मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र आगामी आदेश तक बंद रहेंगे।
No description available.
 
केन्द्रों के बंद रहने की अवधि में सभी श्रेणी के पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं के प्रावधानों के अनुसार रेडी टु इट तथा पूरक पोषक आहार घर-घर जाकर दिया जाएगा।
No description available.
 
कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और कोरोना संक्रमण को देखते हुए अधिकारियों को शासन के निर्देशानुसार जरूरी व्यवस्थाएं समय पर करने को कहा।
 
कोरोना संक्रमण के कारण बंद आंगनबाड़ी केन्द्रों से स्वास्थ्य व पोषण को प्रभावित होने से बचाने के लिए गरम भोजन के स्थान पर तीन से छह वर्ष के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं शिशुवती महिलाओं को भी रेडी टु इट का वितरण घर-घर जाकर किया जाएगा।
 
मुख्यमंत्री पोषण अभियान के तहत भी हितग्राहियों को पोषक सामग्री के रूप में रेडी टु इट का वितरण होगा। आंगनबाड़ी केन्द्र में उपलब्ध चांवल व अन्य कच्ची सामग्री का सुरक्षित भण्डारण करने के निर्देश कलेक्टर श्रीमती कौशल ने समय सीमा की बैठक में दिए।  

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अपने केन्द्रों की साफ-सफाई प्रतिदिन सुनिश्चित करनी होगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा सामान्य परिस्थितियां अनुसार ही विभागीय ऑनलाइन प्रतिवेदन एवं अन्य जानकारियां भी प्रतिदिन भेजने होंगे।
 
बच्चों एवं महिलाओं के टीकाकरण तथा स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा समन्वय किया जाएगा। सुपोषण चैपाल, सामूहिक बैठकों जैसे सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे परंतु गृह भेंट के दौरान स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी सजगता अभियान जारी रहेंगे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook