ब्रेकिंग न्यूज़

Blast Update: दिल्ली कार ब्लास्ट केस की जांच अब NIA को सौंपी गई, हर एंगल से होगी जांच

  Delhi Blast Update : दिल्ली के लाल किला के पास हुए भीषण कार धमाके की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी गई है। इस हादसे में 10 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि बीस से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। गृह मंत्रालय ने इस घटना को गंभीर आतंकी साजिश की आशंका मानते हुए इसकी जांच एनआईए को सौंपने का निर्णय लिया है।

गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार सुबह कर्तव्य पथ स्थित मंत्रालय कार्यालय में उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक बुलाई। बैठक में खुफिया एजेंसियों, दिल्ली पुलिस, एनआईए और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। सूत्रों के अनुसार, अमित शाह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इस मामले में शामिल किसी भी व्यक्ति या संगठन को छोड़ा नहीं जाएगा और जांच में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि सभी एजेंसियों को समन्वय के साथ काम करना होगा ताकि घटना की साजिश के पूरे नेटवर्क का जल्द खुलासा हो सके।

जांच की जिम्मेदारी मिलते ही एनआईए की विशेष टीम दिल्ली पहुंची और जांच की बागडोर अपने हाथ में ली। टीम ने फॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मिलकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और वहां से कार के अवशेष, मलबे के नमूने, धातु के टुकड़े और सीसीटीवी फुटेज जब्त किए हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विस्फोट की तीव्रता बहुत अधिक थी, जिससे आसपास खड़ी कई गाड़ियों में आग लग गई और मलबा दूर-दूर तक फैल गया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook