कलेक्टर ने ली अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों की बैठक, चुनाव आचार संहित का कड़ाई से पालन करने की अपील
जशपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नगरपालिका जशपुर के समस्त वार्डों के प्रत्याशियों एवं राजनैतिक दल के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर उन्हें नगरपालिका चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने की अपील की। कलेक्टर ने कहा कि जिले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए जरूरी है कि सभी अभ्यर्थी एवं राजनीतिक दल चुनाव के प्रचार के दौरान निर्वाचन आयोग के नियम निर्देशों का भलीभांति करें। उन्हांेने नगरपलिका के समस्त अभ्यर्थियों को निर्धारित व्यय सीमा के अंतर्गत राशि खर्च करने और उसका ब्यौरा परीक्षण के लिए प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक श्री आई.आर देहारी, व्यय प्रेक्षक श्री अनिल कुमार तिर्की, अपरकलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आई.एल ठाकुर, एसडीएम श्री दशरथ राजपूत मौजूद थे।
कलेक्टर ने कहा कि उम्मीदवार को ऐसा कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए, जिससे किसी धर्म, सम्प्रदाय एवं जाति के लोगों की भावना को ठेस पहुंचे। मत प्राप्त करने के लिए धार्मिक साम्प्रदायिक या जाति भावना का सहारा लेना, धार्मिक स्थलों का चुनाव प्रचार क लिए उपयोग करना, किसी भी प्रत्याशी पर अप्रमाणित आरोप लगाना, आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा। उन्होंने सभी उम्मीदवारों को सभा, जुलूस,रैली आदि के आयोजन, लाउडस्पीकर, वाहन के उपयोग के लिए विधिवत अनुमति प्राप्त करने की भी बात कही।
बैठक के प्रारंभ में पावर प्वाइंट प्रजेटेंशन के माध्यम से सभी उम्मीदवारों और राजनैतिक दल के पदाधिकारियों आदर्श आचार संहिता, पोस्टर, पाॅम्पलेट अपील, विज्ञापन के प्रकाशन के लिए अनुमति प्राप्त करने, निर्वाचन व्यय का हिसाब रखने के संबंध में विस्तार से जानकारी मास्टर टेªेनर्स श्री सोनवानी एवं श्री राठिया द्वारा दी गई। अभ्यर्थियों को निर्वाचन व्यय का मतदान से चार दिन पूर्व व्यय संपरीक्षकों सेेकम से कम दो बार अनिवार्य रूप से परीक्षण कराने की हिदायत दी गई। बैठक में उपस्थित सभी उम्मीदवारों एवं राजनैतिक दल के पदाधिकारियों को आदर्श आचरण संहिता तथा निर्वाचन व्यय नियमावली पुस्तिका भी प्रदाय की गई।
Leave A Comment