ब्रेकिंग न्यूज़

 कोतबा में स्ट्रांग रूम एवं मतदान केन्द्रों का प्रेक्षक ने किया मुआयना
जशपुर : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय चुनाव की गविधियों की मानिटरिंग के नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री आई.आर.देहारी ने कोतबा का दौरा कर वहां के स्ट्रांग रूम, सामाग्री वितरण केन्द्र, मतगणना केन्द्र और मतदान केन्द्रों का मुआयना किया। कोतबा के हायरसेकेण्डरी स्कूल में स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्ष बनाया गया है। मतदान दलों को सामग्री का वितरण एवं वापसी भी हायरसेकेण्डरी स्कूल में होगी। सामान्य प्रेक्षक श्री देहारी ने शंाति पूर्ण एवं स्वतंत्र चुनाव के लिए अधिकारियों को बेहतर प्रबंधन करने तथा आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोतबा नगर पंचायत के सभी मतदान केन्द्रों को संवेदनशील होने के कारण मतदान के दिन सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
 
इस दौरान एस.डी.एम एवं रिटर्निंग आाॅफिसर श्री एन.एस भगत, सहायक रिटर्निंग आॅफिसर सुश्री पुष्पा खाखा एवं अन्य अधिकारी  उपस्थित थे। सामान्य प्रेक्षक श्री देहारी हायर सेकेण्डरी स्कूल कोतबा में स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केन्द्र के लिए निर्धारित कक्ष का भी मुआयना किया। उन्होंने मतगणना के दौरान कक्ष में सुरक्षा के मद्देनजर बेरिकेटिंग और जाली लगवाने के भी निर्देश दिए। प्रेक्षक श्री देहारी ने इस दौरान हायरसेकेण्डरी स्कूल में रानी दुर्गावती वार्ड क्रमांक 11 तथा कार्तिक उरांव वार्ड क्रमांक 12 के लिए स्थापित मतदान केन्द्र का भी मुआयना किया।  रिटर्निंग आफिसर एवं एसडीएम श्री एन.एस.भगत ने कोतबा नगरपंचायत में चुनाव को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 15 वार्डोें के पार्षदों के मतदान के कुल 15 केन्द्र बनाए गए है। जिसमें से 4 मतदान केन्द्र अतिसंवेदनशील और 11 संवेदनशील मतदान केन्द्र है। कोतबा नगर पंचायत में कुल मतदाताओं की संख्या 5234 है जिसमें 2522 पुरूष और 2712 महिला मतदाता शामिल है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook