कोरबा : उल्टी-सीधी भ्रामक बातों पर ना दें ध्यान, निर्भय होकर लगवाएं कोरोना वैक्सीन: महापौर श्री प्रसाद
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

कोरबा : नगर निगम कोरबा के महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने पूरे जिले वासियों से निर्भय होकर कोरोना के टीकाकरण अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की है। श्री प्रसाद ने 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों से बिना किसी शंका और डर के कोरोना की वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया है।
कोरोना टीकाकरण को लेकर जारी अपने संदेश में महापौर ने कहा है कि कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। गहन वैज्ञानिक परीक्षणों के बाद डाॅक्टरों और जैव-वैज्ञानिकों ने टीकों को पूरी तरह सुरक्षित बताया है।
यदि वैक्सीन के संबंध में कोई नकारात्मक और भ्रमूपर्ण बातें करता है तो उनकी बातों पर ध्यान न दें। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण अवश्य कराएं।
महापौर ने यह भी अपील की है कि कोरोना का संक्रमण कोरबा में भी फिर से तेजी से फैल रहा है। ऐसी स्थितियों में अतिआवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें। घर से बाहर निकलने पर नाक और मुंह को मास्क से अच्छी तरह ढंके। सार्वजनिक स्थानों, दुकानों, कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
समय-समय पर अपने हाथ साबुन-पानी या सेनेटाईजर से साफ करते रहें। श्री प्रसाद ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी कोविड प्रोटोकाॅल और दिशा-निर्देशों का भी पूरी तरह पालन करने का आग्रह कोरबा वासियों से किया है।
Leave A Comment