जशपुर महोत्सव 2019 में कल सीएम बघेल में होंगे शामिल
क़ादिर रज़वी : जशपुर
जशपुर : जशपुर महोत्सव गुरुवार 2019 में छत्तीसगढ़ के प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का आना तय है कल प्रदेश के मुखिया कुनकुरी के सल्हियाटोली में चल रहे जशपुर महोत्सव 2019 में 11बजे उपस्थित होंगे एवं जशपुर के विकास को लेकर आम जनो के विचार जानेगें साथ में विधायक यूडी मिंज द्वारा संकल्प लिए जशपुर टूरिज्म पुस्तिका का विमोचन करेंगे। साथ ही किसानों से मिलकर उनका राय जानेगें । वही जशपुर महोत्सव में मंत्री रविन्द्र चौबे , ताम्रध्वज साहू , टीएस सिंह देव ,अमरजीत भगत का भी आना लगभग तय माना जा रहा है।



.jpeg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)



.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment