निगम क्षेत्र के वार्ड एवं मोहल्लों में हो रही है सघन सफाई तथा प्रतिदिन किया जा रहा है सैनिटाइजिंग का कार्य
दुर्ग 1 अप्रैल 2020/नोवल कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन घोषित किया गया है ऐसे में सफाई व्यवस्था शहर के क्षेत्रों में जोरो से प्रारंभ है तथा शहर के रहवासी क्षेत्रों को सैनिटाइजिंग का कार्य किया जा रहा है। भिलाई निगम के संपूर्ण क्षेत्रों में फाॅगिंग तथा सेनेटाइज का कार्य स्वच्छता विभाग के कर्मचारी कर रहे है। स्वास्थ्य विभाग का अमला प्रतिदिन सड़क व नालियों की सघन सफाई कर रहे है तथा मुख्य सड़कों तथा गली मोहल्लों में फायर ब्रिगेड की गाड़ी के जरिए सेनेटाइज किया जा रहा है। आज खुर्सीपार के बापू नगर क्षेत्र के शिव मंदिर गली में सैनिटाइजिंग का कार्य किया गया तथा जोन क्रमांक 3 क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 20 प्रगति नगर के नहर किनारे, बीएसपी क्वार्टर लाइन, एप्रोच रोड, जलेबी चैक, दुर्गा मंदिर लाइन, नेहरू चैक, 18 नंबर रोड, मदर टैरेसा नगर, मयूर गार्डन के पास, जय स्तंभ के पास, ज्ञानोदय स्कूल के आसपास, भैरव मंदिर के पास, सांतिपारा रोड एवं कैंप वन पानी टंकी के समीप, हनुमान मंदिर के पास, जोन 2 क्षेत्र अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड, पार्षद गली के पास, तालाब के आसपास, कोआपरेटिव के पास, राजीव नगर गुरुद्वारा के पास, पार्षद लाइन, मार्केटलाइन, आंध्र स्कूल के समीप, कैलाश नगर, गायत्री आटा चक्की के पीछे, सुंदर विहार कॉलोनी, नया पानी टंकी के पास, बाबा दीप सिंह नगर, शांति नगर पटवारी बाड़ी, विवेकानंद कॉलोनी, कौशल्या गली के आसपास, रामनगर एवं जवाहर नगर, रामदेव किराना स्टोर्स के समीप, राजीव गांधी उद्यान के पास, सिन्हा होटल के समीप, फौजी नगर के आसपास सैनिटाइजिंग कार्य के साथ-साथ मेलाथियान, मलेरिया ऑयल छिड़काव, ब्लीचिंग घोल का छिड़काव, चूना छिड़काव तथा जमे हुए पानी में टेमीफास का उपयोग किया गया! कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जन जागरूकता के तहत पंपलेट चश्पा किए जा रहे है। निगम प्रशासन आमजन से लाउडस्पीकर के माध्यम से अपील कर रही है अतिआवश्यक कार्य के बिना घर के बाहर न निकले। नगर पालिक निगम भिलाई के सभी वार्डों में वाहनों से सेनेटाइजेशन एवं शाम को फाॅगिंग करा रही है। फायर बिग्रेड के वाहन के जरिए रहवासी क्षेत्रों में सघन रूप से सेनेटाइज व व्हीकल माउंटेन द्वारा फाॅगिंग कराया जा रहा है एवं सकरी गलियों में भी पाइप के माध्यम से छिड़काव हो रहा है। निगम के स्वास्थ्य विभाग का अमला सभी क्षेत्रों में कोरोना वायरस से बचाव हेतु भारत सरकार द्वारा जारी किए एडवाइजरी के अनुसार बने पाम्प्लेट को जगह-जगह चश्पा कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसके अलावा निगम के कर्मचारी लगातार लोगों के घरों एवं आसपास के क्षेत्रों में जाकर मैलाथियान एवं जला आयॅल का छिड़काव का कार्य कर रहें हैं। गडढो व पानी भरे स्थान पर मच्छर के लार्वा को समाप्त करने टेमिफाॅस का छिड़काव किया जा रहा है। प्रतिदिन निगम क्षेत्र में मैनुअल एवं व्हीकल माउंटेन के माध्यम से फागिंग का कार्य सायं होते ही किया जा रहा है। लोगों से अपील है कि घरों से न निकले स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने मेंमददगार बने।
Leave A Comment