मूलभूत आवष्यकताओं की पूर्ति कर रहा जिलाप्रषासन - कलेक्टर श्री दीपक सोनी
हर जिलेवासियों के साथ है जिला प्रशासन, वीडियो कॉन्फ्रेंस ,फोन काल कर
कलेक्टर श्री दीपक सोनी द्वार अन्य राज्यों में प्रवासरत नागरिकों से की आत्मीयता से वार्ता,हालातों से अवगत होकर कहा ना हो परेशान हर आवश्कता होगी पूरी
नोडल अधिकारी व टीम लगातार है संपर्क में,अगर है जिलेंवासी बाहर तो करें हेल्पलाईन नंबर 09111033446 पर संपर्क कर दें जानकारी
सूरजपुर 03 अप्रैल 2020/कोरोना वायरस से बचातहेतु लाॅकडाउन के कारण जिले के रहवासी जो अन्य राज्यों में रूके हुए हैं, उनसे लगातार संपर्क कर हर आवश्यकता को पूरा करने के लिए कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में टीम गठित कर टीम द्वारा लगातार लोगों की जानकारी एकत्रित किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर दीपक सोनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के अन्य राज्य में प्रवासरत नागरिकों से वार्ता कर, उनके स्थिति से अवगत हुए। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों की आवश्यकता से संबंधित हर प्रकार की जानकारी लेकर सहायता प्रदान करने की बातें कही । बात कर रहे लोगों के आखों में खुशियों की राहत मिलने का एहसास उनके शब्दों में फरिश्ता जैसे शब्द खुद ही उनकी संवेदना को प्रकट कर रहे हों। इसके साथ साथ उन्होनें लोगों को कोरोना वायरस से पीड़ित या लक्षण उनके आस पास मौजुद लोगों में हो तो उनसे दूर रहने व एहतियातन बचाव के सभी उपायों को अपने दिनचर्या में पालन करने की समझाईष दिया गया।
राज्य शासन से प्राप्त निर्देष पर अमल करते हुए जिले में कलेक्टर श्री दीपक सोनी द्वारा आजीविका सहित अन्य कारणों से जिले के रहवासी जो प्रदेष सहित अन्य राज्यों में लाॅकडाउन के दौरान रूके हुए हैं, इस तरह के लोगों को चिन्हित कर उनकी जानकारी एकत्र करने हेतु कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने नोडल अधिकारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर षिव कुमार बनर्जी को नियुक्त करने के साथ सहायक के रूप में डीएससी शषिकांत सिंह व डीईओ विनोद राय को दायित्व सौंपने के साथ प्रगति प्रतिवेदन प्रतिदिन उन्हें उपलब्ध कराने का निर्देष जारी किया गया था। गठित टीम के द्वारा अभी तक अलग-अलग प्रयोजन से जिले के रहवासी जो वर्तमान में बाहर हैं उनमें 482 लोग तथा प्रदेष के अन्दर जिलों में 301 लोगों को चिन्हित कर इनकी संपूर्ण जानकारी एकत्र की जा रही है। इसके अलावा टीम द्वारा अन्य ऐसे सभी लोगों की जानकारी एकत्र करने के साथ साथ कलेक्टर श्री सोनी के निर्देष पर जिले के हेल्पलाईन नंबर 9111033446 पर देने के लिए आमजनों के बीच नियमित प्रचार-प्रसार कर दिया जा रहा है। जिससे इनकी जानकारी प्राप्त कर इनसें संपर्क स्थापित कर इन्हें संक्रमण से बचाव के साथ मूलभूत जरूरतों, ठहरनें की व्यवस्था, आर्थिक सहायता सहित अन्य पहलुओं पर मदद पहुचानें के लिए कार्य नियमित तौर पर कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निगरानी में हो रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर स्वयं ऐसे लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, मोबाईल नंबर पर वार्तालाप आत्मीयता के साथ करते हुए से वार्ता की तथा उन्हें समझाइश देते हुए कहा की आप लोग जहां हैं वही रूके रहे ,घर से बाहर न निकले, आपकी हर आवश्यकताओं की पूर्ति की जाएगी। आप सभी कोरोना वायरस के बचाव व रोकथाम के लिए जो निर्धारित मापदंड निर्धारित किया गया है, उसका पूरी ईमानदारी से पालन करते हुए सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करने कहा। डरने व भयभीत होन की आवश्यकता नहीं है, हम आपके साथ आपकी सेवा में खड़े हैं। यदि आपको किसी भी तरह की परेषानी हो तो जिले के हेल्पलाईन नंबर 09111033446 पर संपर्क कर जानकारी दे सकते है। कलेक्टर श्री सोनी ने अन्य जिला व प्रदेष के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर वार्तालाप करने दल का गठन किया है गठित टीम के द्वारा उक्त संबंध में जानकारी प्राप्त कर प्रतिदिन कोर कमेटी को प्रस्तुत किया जा रहा है। सूरजपुर जिले के सभी जनपद पंचायतों से जानकारी एकत्र कर लगातार उनसे संपर्क किया जा रहा है जिनके नाम इस प्रकार है-जनपद पंचायत का नाम सूरजपुर के ग्राम कन्दरई के श्री आनंद जांगडे, श्री तनेन राम, मंगल राम, गंगेश्वर राम, करम साय, टूरूराम, अहमदाबाद , गुजरात में है। जनपद पंचायत प्रतापपुर के ग्राम रमकोला के पारस, राजकुमार, प्रेन्ध, अजय, रामसूरत, रामवृक्ष, अंगूल , उड़ीसा में हैं। ग्राम मनदनगर, संदीप, कुलदीप निरंज, प्रदीप, सुखेदर, मुन्ना, श्रीलाल कुजुर, विनोद, मनोज, अषोक, जितन, मितेन, उमेष भगत, मुकेष रोहतक, हरियाणा मे हैं। ग्रामसौतार के संतोष, मंतोष, अंकित, मुकेष, डेविड कुजूर रोहतक, हरियाणा मे हैं। ग्रामकरसी के कासमिर, अमेष, अनिल रोहतक, हरियाणा में हैं। जनपद पंचायत ओडगी के ग्राम मोराटेकरा के प्रकाष यादव, सोनु, अरविन्द यादव, बिरबहादुर खैरवार, चन्द्रबली राजवाडे, अनिल कुमार, गुरूग्राम, हरियाणा में है और मोहरलाल, संजय, सुनिल, कैलास, सुनिल संजय सिंह कैलाष, अहमदाबाद, गुजरात में है। जनपद पंचायत प्रेमनगरग्राम महेषपुर के चैन सिंह, सुखलाल, थाणे महाराष्ट्र, में हैं तथा जगसाय ग्राम जनार्दनपुर, मिर्जापुर में हैं। जनपद पंचायत रामानुजनगर ग्रामषिवपुर, महेष्वर सिंह, रायगढ में है। जनपद पंचायत भैयाथान ग्राम षिवप्रसादनगर के कमलेष, विजय, इन्द्रपाल, मेहताना, गुजरात में हैं।
अन्य राज्यों में ठहरे नागरिकों की जानकारी -
महाराष्ट्र में 105 , गुजरात में 78 मध्यप्रदेश में 61, तेलंगाना में 42, उत्तर प्रदेश में 38, हरियाणा में 33, कर्नाटक में 24, आन्ध्र प्रदेश 24, उडीसा में 15, तमिलनाडू में 13 राजस्थान में 11, झारखण्ड में 10, दिल्ली में 07, पश्चिम बंगाल में 07, केरल में 04, उत्तराखण्ड में 01, जम्मू काश्मीर में 01 आसाम में 01, पंजाब में 01, गोवा में 01, बिहार में 01 हैं ।
छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य जिलो में ठहरे सूरजपुर के नागरिकों की जानकारी -
जिले का नाम एवं नागरिकों की संख्या सरगुजा में 57, सूरजपुर में 01, कोरिया में 16, बलरामपुर में 08, कोरबा में 19, रायगढ़ में 37, दुर्ग में 8, रायपुर में 9 बिलासपुर में 30, जांजगीरचांपा में 09, बीजापुर में 02, कांकेर में 06, कवर्धा में 01, मुगेली में 01, भाटापारा बलौदाबाजार में 02, जशपुर में 16, नारायणपुर में 01, गौरेला पेन्ड्रा में 17, बस्तर में 01, महासमंद में 01, दंतेवाडा में 01 इस तरह छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य जिलो में सूरजपुर के नागरिकों 301 लोग ठहरे हुए हैं।
Leave A Comment