ब्रेकिंग न्यूज़

नोवेल कोरोना वायरस कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम कंचनपुर की एनिमिक महिला श्रीमती मंगली के घर पहुंचकर दिया सूखा राषन का पैकेट

 

 
 
कोरिया 03 अप्रैल  2020/ राज्य शासन के द्वारा जारी पत्र के परिपालन में कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में जिले के सभी एनिमिक महिलाओं को उनके घर जाकर सूखा राशन का पैकेट प्रदान किया जा रहा है। इसी कडी में कलेक्टर श्री सिंह ने आज स्वयं जिले के विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम कंचनपुर स्थित आंगनबाडी केंद्र पंडोपारा अंतर्गत चिंहांकित 35 वर्शीय एनिमिक महिला श्रीमती मंगली के घर पहुंचकर उन्हें सूखा राषन का पैकेट प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने सोशल डिसटेंसिंग का पालन करने, बार बार साबून से हाथ धोने, बाहर न निकलने, भीड भाड वाली जगहों पर न जाने, मुंह को रूमाल, मास्क या कपड़े से ढकने, अगर खांसी, जुखाम, बुखार, सर दर्द, बदन दर्द आदि के लक्षण हैं तो डाक्टर से तुरंत संपर्क करने, कपड़ों को अच्छी तरह धोकर धूप में सुखाने के पश्चात ही पुनः उपयोग करने सहित एहतियात बरतते हुए अन्य सभी सावधानियों का पूर्ण गंभीरता से पालन करने की समझाईष दी।
उल्लेखनीय है कि सुपोषण अभियान अंतर्गत 15 से 39 साल की चिन्हांकित एनीमिक महिलाओं को 02 सप्ताह अर्थात 10 दिवस के लिए सूखा राशन पैकेट के रूप में परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर वितरित किया जा रहा है जिसमें चावल 1.5 कि.ग्राम, मिक्स दाल 250 ग्राम, सूखा सब्जी - आलू 800 ग्राम, रसेदार सब्जी - सोयाबीन बड़ी/चना 500 ग्राम, फोर्टिफाईट तेल, पापड़, सलाद एवं अचार 100 ग्राम की मात्रा में शामिल है।
 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook