बमेतरा स माज कल्याण की नोडल अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह
समाज कल्याण की नोडल अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह
बेमेतरा 04 अप्रैल 2020:-बेेमेतरा जिले मे नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए 3 सप्ताह के लिए लाॅकडाउन की घोषणा की गई हैं। भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार ऐसी परिस्थितियों मे दिव्यांगजनों को आवश्यक समर्थन सेवाआंे जैसे भोजन, दवाईयां इत्यादि तक पहुंच को सुलभ किये जाने हेतु बेेमेतरा जिले के गैरसरकारी संगठनों और सिविल सोसायटी संगठनों/आवासीय कल्याण संघो से समन्वय स्थापित कर दिव्यांगजनों को आवश्यक सहायता/मदद् प्रदाय हेतु श्रीमती ज्योति सिंह, संयुक्त कलेक्टर बेमेतरा को उप संचालक, समाज कल्याण विभाग, बेमेतरा का नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए अस्थायी रुप से आगामी आदेश तक समस्त वित्तीय प्रभार आहरण एवं संवितरण का अधिकार प्रदाय किया गया है।
Leave A Comment