स्व-सहायता समूह की बहने तैयार कर रही है, मास्क
स्व-सहायता समूह की बहने तैयार कर रही है, मास्क
बेमेतरा 04 अप्रैल 2020ः- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) बिहान के अंतर्गत महिला स्व-सहायता समूहो को आत्मनिर्भर बनाने के दिशा मे विशेष प्रयास किए जा रहे है। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते वर्तमान मे मास्क की डिमाण्ड बढ़ गई है। बेमेतरा जिले के बेरला ब्लाॅक के ग्राम आनंदगांव के अंजोर महिला स्व-सहायता समूह एवं बेमेतरा ब्लाॅक के कन्तेली के गौरी माता महिला स्व-सहायता समूह द्वारा मास्क तैयार किया जा रहा है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की क्वाडिनेटर कुमारी नेहा बन्सोड़ ने बताया कि बहनो द्वारा तैयार किया जा रहा मास्क को स्थानीय खपत के अनुसार इसका उपयोग किया जायेगा। जनपद पंचायत बेमेतरा के सीईओ सीपी मनहर ने बताया कि ग्राम कन्तेली मे 300 नग मास्क ग्रामिणों को निशुल्क वितरित किया गया।
Leave A Comment