जिले के विभिन्न समितियों ने दान किए 1.008 लाख रुपए की धनराशि द्य अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों के लिए लोगों ने किया दान।
बेमेतरा 5 अप्रेल 2020 रू- कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के चलते संपूर्ण भारत में लॉकडाउन की स्थिति है, ऐसे समय मे जिले के नागरिकों द्वारा कुल 1 लाख 800 रु की सहायता राशि का योगदान दिया है ताकि छत्तीसगढ़ के मजदूर जो अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं उनको आर्थिक सहायता प्राप्त हों सके और इसके लिए जिले के नागरिक लगातार धनराशि का योगदान कर रहे हैं, ताकि इस विकट परिस्थिति में जिले के दिहाड़ी मजदूरों को कोई परेशानी न हो। इसी क्रम में सेवा सहकारी समिति हॉट राका द्वारा 15,000 रु, सेवा सहकारी समिति थानखम्हरिया द्वारा 15,000 रु, सेवा सहकारी समिति खैरझिटी काला द्वारा 15,000 रु, सेवा सहकारी समिति कन्हेरा द्वारा 10,000 रु, एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साजा द्वारा 3,000 रु, ग्राम पंचायत सहसपुर द्वारा 2,000, एवं ग्राम पंचायत हरदा, डोंगीतराई, पदमी, पेंड्रीकाला, कोंगियाकला, बेलगांव, कुरूद, हरदास, कन्हेरा, सूखाताल, खाती, नवागांवखुर्द, केहका, ढाप, खैरी, राखी, मोहतारा, सोमईखुर्द, गाड़ाडीह, एवं गोडमर्रा के सरपंचो द्वारा प्रति ग्राम पंचायतो द्वारा 1000-1000 रुपए एवं ग्राम पंचायत बनरका, सरपंच, पंच, ग्राम पटेल मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रो.सहायक, सहित कुल 127 ग्राम वासियों द्वारा कुल 20,800 की धनराशि दान की गई। इस प्रकार धनराशि 1.08 लाख रुपए कोविड-19 रिलीफ फंड बेमेतरा के खाता क्रमांक 1815093225 एवं (आईएफएससी) ifsc कोड kkbk0006426 में जमा करवाया गया।
Leave A Comment