कोरोना वायरस कोविड -19 के रोकथाम के लिए विभिन्न समिति और जनताओं ने आगे आकर किया आर्थिक सहयोग |
बेमेतरा 7 मार्च 2020 :- राज्य सरकार द्वारा नोवेल कोरोना वायरस कोविड़-19 के पूर्ण नियंत्रण और रोकथाम के लिए पूरे प्रदेश में लाॅकडाउन किया गया है। ऐसी विकट परिस्थिति मे संस्था, समिति, और नागरिकों के द्वारा भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है तथा आर्थिक सहायता प्रदान की जारी है| जिले के विभिन्न समिति एवं नागरिकों के द्वारा अलग अलग माध्यम जैसे मुख्यमंत्री सहायता कोष, प्रधानमंत्री सहायता कोष तथा सहायता कोष बेमेतरा के माध्यम से धनराशि जमा कर आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है | इसी क्रम मे महावीर नवयुवा मण्डल द्वारा प्रधानमंत्री कोष मे 11,000 तथा मुख्यमंत्री कोष मे 20,000 रु, जगदीश चंद्राकर राम जानकी मंदिर गिधवा द्वारा 1 लाख रु , विनोद परगनिहा (हसदा) 5001 रु, बहल सिंह वर्मा (बैजी) 5000, भीकम प्रसाद साहू 5100 रु, अम्बा लाल शर्मा (पिकरी बेमेतरा ) 11,000 रु, तथा धीवर समाज बेरला (गंगाराम धीवर) 101000 रु की धनराशी मुख्यमंत्री सहायता कोष मे जमा की गयी | एवं हुलासी राम साहू 11,000 रु, शुभम वर्मा 11,000 रु, राजेश दुबे 1100 रु, मनजीत सिंह दत्ता 11,000 रु, खजांचा मस्जिद कमेटी बेमेतरा (सुन्नी मुस्लिम कमेटी ) 101000 रु, आसिम ट्रेडर्स (सिद्दीक खान) 2100 रु, मिथिलेश वर्मा (जनपद उपाध्यक्ष बेमेतरा ) 5100 रु, रवि रोहरा बेमेतरा 1100 रु, नकद राशि (ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेरला) 26590 रु की धनराशि कोविड-19 सहायता कोष बेमेतरा के रिलीफ फण्ड मे जमा करवाया गया |
Leave A Comment