जनपद पंचायत नवागढ़ के सरपंच (सचिवों) ने किया कोरोना पीड़ितों के लिए दानराशि का सहयोग |
बेमेतरा 7 मार्च 2020 :- कोरोना वायरस कोविड-19 के महामारी के सहयोग के लिए जिले के विभिन्न समिति,आम जनता द्वारा अपने अपने स्तर पर आर्थिक सहायता राशि का सहयोग कर रहे हैं।
इसी क्रम में जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्राम पंचायत के सरपंच (सचिवों) द्वारा भी कोरोना पीड़ितों के आगे आकर सहयोग के लिए आर्थिक सहायता राशि जमा की है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत ठेंगाभाट, झांकी,बोरईकछरा, धोबनीखुर्द, गनिया, प्रतापपुर, रनबोड़, घोघरा, मानिकपुर, मोतीमपुर, अतरगवां, गाडामोर, धौराभाटखुर्द, हरदी, भीमपुरी, चकलाकोंडा,नेवसा, बागुल गोपालभैना, भैंसा मुंडा, बोरतारा, मोहतरा,जेवरा एस, अंधियारखोर एस, पेन्डरी, मुरता, नांदल, बरबसपुर , अंधियारखोर, जेवरा इन, मक्खनपुर, कुंवा, बहरबोड, नेउर, रुसे, धनौरा, गोडीकला, रमपुरा, खटई, कटई, भदराली, बुचिपुर, घोरहा, बुंदेला, गिधवा, मगरघटा, सेमरिया, गुंजेरा, भोपसरा, करमसेन ग्राम पंचायत के सरपंच (सचिव) के द्वारा प्रति ग्राम पंचायत 1000-1000 रु कुल 50,000 की आर्थिक सहयोग राशी कोविड-19 सहायता कोष बेमेतरा के कोटक महिंद्रा बैंक खाता क्रमांक 1815093225 आई एफ एस सी कोड (IFSC कोड ) KKBK0006426 मे जमा करवाया गया |
समा.क्र. 30
Leave A Comment