ट्रस्ट और आम नागरिकों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष मे दिया आर्थिक सहयोग
बेमेतरा :- कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के चलते संपूर्ण भारत में लॉकडाउन की स्थिति है, ऐसे विकट परिस्थिति से लड़ने के लिए जिले के नागरिकों द्वारा हर संभव कार्य और आर्थिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है | इसी क्रम मे आज श्री रामचंद्र स्वामी मूर्ति मंदिर ट्रस्ट ग्राम गिधवा पोस्ट दाढ़ी के द्वारा 1 लाख रु और बाबूलाल चंद्राकर एवं अयोध्या चंद्राकर ग्राम महतरा (खंडसरा) के द्वारा 11-11 हज़ार रु की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष मे एस.डी.एम श्री जगन्नाथ वर्मा के माध्यम से चेक द्वारा धनराशि प्रदान की गयी |
Leave A Comment