लोक अदालत में 241 मामलों को निराकरण, विशेष हेल्थ कैम्प में लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
जशपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री अमित जिन्दल ने बताया कि 14 दिसम्बर को साल की चैथी नेशनल लोक अदालत का जशपुर में भी आयोजन हुआ जिसमें सम्पूर्ण जिले में 2279 प्री लिटिगेशन के मामले तथा 352 न्यायालय में लंबित मामले रखे गये है। पूरे जिले में 11 खण्डपीठ का गठन किया गया था। जिसमें सम्पूर्ण जिले में बैंक रिकवरी के 1783 मामले तथा आपराधिक राजीनामा योग्य 168 मामले तथा बिजली बिल के 442 मामले तथा पानी/टंेलीफोन के 54 मामले तथा एम.ए.सी.टी. के 60 मामले तथा परक्राम्य लिखत अधिनियम के 29 मामले तथा अन्य सिविल मामले 13 तथा अन्य एम.ए.सी.टी. निष्पादन के 53 मामले तथा परिवार न्यायालय के 29 मामले रखे गये थे।
नेशनल लोक अदालत में बैंक रिकवरी के 71 तथा आपराधिक राजीनामा योग्य के 55 तथा बिजली बिल के 21 तथा पानी/टंेलीफोन के 54 मामले तथा एम.ए.सी.टी. के 11 मामले तथा परक्राम्य लिखत अधिनियम के 05 मामले तथा अन्य सिविल मामले 03 तथा अन्य एम.ए.सी.टी. निष्पादन के 17 मामले तथा परिवार न्यायालय के 04 मामले निराकृत हुए। इस कुल मिलाकर रखे गये 2631 में से नियमित 95 तथा अन्य 97 मामले निराकृत हुए तथा समझौता राशि 16866233 हुई। इसी स्तर पर स्पेशल हेल्थ कैम्प का भी आयोजन जिला प्रशासन के सहयोंग संे किया गया। जिसमें लगभग 40 लोगो का हेल्थ चेक अप करके उन्हे दवाई भी वितरीत की गई तथा चिकित्सक द्वारा उपयुक्त सलाह भी दी गई।
Leave A Comment