जिलाधीश ने किया जिला कोषालय का निरिक्षण
बेमेतरा :- वित्तीय वर्ष 2019-20 की समाप्ति पर जिला कोषालय बेमेतरा का वार्षिक निरीक्षण जिलाधीश महोदय के द्वारा आज बुधवार 8 अप्रेल 2020 को किया गया । निरीक्षण के दौरान राशि 19083699 रुपये का स्टाम्प पाया गया । वित्तीय वर्ष 2019-20 में पूरे माह का लेखा महालेखाकार , (लेखा एवम हकदारी ) रायपुर छ०ग० को निर्धारित समयावधि में लेखा प्रस्तुत करने पर कलेक्टर महोदय के द्वारा कोषालय स्टॉफ बेमेतरा को धन्यवाद एवम शुभकामनाएं दी । समा.क्र.33 फोटो संलग्न
Leave A Comment