निगम क्षेत्र को संक्रमण मुक्त रखने घर सहित सार्वजनिक स्थलों में किया जा रहा सैनिटाइजिंग कार्य
दुर्ग 11 अप्रैल 2020/कोविड 19 नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से शहर को मुक्त रखने सैनिटाइजिंग का कार्य निरंतर जारी है, निगम के स्वास्थ्य विभाग का अमला टैंकर एवं हैन्ड स्प्रे द्वारा सैनेटाइज का कार्य सघन रूप से कर रहे है। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु निगम प्रशासन आमजन से अपील कर रही है कि लोग अपने घर में ही रहे ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके, वहीं लाॅक डाउन के तहत सोशल डिस्टेंस बनाए रखने सभी सार्वजनिक स्थानों की माॅनिटरिंग भी नियमित रूप से की जा रही है। भिलाई निगम के सभी जोन के स्वास्थ्य विभाग की टीम अपने-अपने क्षेत्र के वार्डों में सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से घरों, दुकान, सार्वजनिक स्थानों बाजार - मंच इत्यादि के साथ ही घरों के खिड़की, दरवाजे व फर्नीचरों व शौचालयों एवं आसपास के क्षेत्र को सेनेटाइज कर रही है। निगम भिलाई के अंतर्गत सभी जोन कार्यालयों द्वारा प्रतिदिन दो पालियों में टैंकर व हैन्ड स्प्रे के माध्यम कर्मचारी नियमित रूप से सेनेटाइज के कार्य में जुटे हुए है। निगम का स्वास्थ्य अमला लोगों को बता रहे है कोरोना का संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करें, हाथों को बार बार सेनेटाइज या साबुन से धोते रहे तथा मुंह, आंख व चेहरे को छूने से पहले हाथों की सफाई जरूरी है ताकि संक्रमण न फैले। दुर्गा सायकल स्टोर लाईन, मितानीन गली, संतोषी पारा, जनता ब्लाक, कोसा नगर, कृष्णा नगर, राजू किराना के पास, गौतम नगर, चिंगरी पारा, कमला मेडिकल के पीछे, पुराना हाउसिंग बोर्ड, पुरानी बस्ती कोहका, सुभाष गली, अजय स्टोर के पीछे आर्य नगर सड़क नं. 08 बंधन तालाब, सड़क नं. 03, 04 गली, पटेल होटल लाईन के आस-पास, एम.आई.जी. 2/329 से 378 तक, एल.आई.जी.48 से 123 तक, जोन 04 के छावनी, बापूनगर, बालाजी नगर, दुर्गा मंदिर, न्यू खुर्सीपार, कांती मार्केट, शास्त्री नगर, गौतम नगर सहित विभिन्न क्षेत्रों में सोडियम हाइपोक्लोरीड के घोल का उपयोग करते हुए हैन्ड स्प्रे एवं टैंकरों के माध्यम से सघन रूप सेनेटाइज करने का कार्य 2 पाली में किया गया। जोन कार्यालय के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हैन्ड स्प्रे से सेनेटाइज करने का कार्य करते हुए घर एवं आसपास के स्थल को स्वच्छ बनाए रखने की अपील किए।
Leave A Comment