एस.डी.एम. ने दिया सिविरिम्स गैस एजेंसी पर कार्यवाही के निर्देश
बेमेतरा 11 अपै्रल 2020:- नवागढ़ विकासखंड के सिविरिम्स गैस एजेंसी मे एस.डी.एम.श्री डी.आर.डाहिरे तथा खाद्य निरीक्षक ने औचक निरीक्षण, सिविरिम्स गैस एजेंसी नवागढ़ की जाँच एजेंसी के सांलक श्री मनोज चेलक की उपस्थिति मे पंचो के समक्ष किया । इस दौरान अधिकारियो ने गैस एजेंसी मे उपलब्ध स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया इसके पश्चात् इसका ऑनलाइन रिकॉर्ड से मिलान किया, इस दौरान 19 नग 14.2 कि.ग्रा. घरेलु सिलेंडर कम पाया गया व 28 नग 14.2 कि.ग्रा. खाली सिलेंडर अधिक पाया गया। गैस एजेंसी के इस प्रकार प्रदाय व वितरण विनियमन मे लापरवाही और गड़बड़ी करने के कारण सिविरिम्स गैस एजेंसी के संचालक पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए ।
Leave A Comment