स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा कोरोना रिलीफ फंड के लिए दी गई सहायता राशि
जशपुरनगर 13 अप्रैल 2020/ अनुविभागीय अधिकारी पत्थलगांव श्री दशरथ सिंह राजपूत को पत्थलगांव विकासखंड की स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा कोरोना महमारी के रोकथाम में अपना योगदान देते हुए जिले के कोरोना रिलीफ फंड के लिए सहायता राशि का चेक सौंपा है। इनमें ग्राम करमिटीकरा के जागृति स्वसहायता समूह, ग्राम दीवानपुर के सक्रिय महिला समूह एवं प्रगति स्वसहायता समूह, ग्राम गाला की प्रगति एवं सहेली स्वसहायता समूह शामिल है। एसडीएम श्री राजपूत ने महिला स्वसहायता समूह की इस प्रशंसनीय कार्य के लिए उनको धन्यवाद देतु हुए आभार प्रकट किया।
Leave A Comment