नगरी चुनाव जशपुर में 102 वर्षीय डेमनी बाई ने किया मतदान
जषपुर : नगरपालिका आम चुनाव में बुजुर्ग एवं दिव्यंाग मतदाताओं ने भी बढ़चढ़कर मतदान किया। जिले में शीतलहर के प्रकोप के बावजूद भी बुजुर्ग मतदाता उत्साह के साथ अपने घरों से निकले और मतदान किया। जिले की नगरपंचायत बगीचा में 102 वर्षीय डेमनी बाई अपने परिजनों के साथ व्हीलचेयर मतदान करने पहुंची। उन्होंने नगरपंचायत के वार्ड क्रमांक 01 के पार्षद के निर्वाचन के लिए अपने पसंद के प्रत्याशी को चुनने के लिए मतदान किया।
Leave A Comment