ब्रेकिंग न्यूज़

लाॅकडाउन की अवधि मे विभागीय सचिव एवं विभागाध्यक्ष अपने निवास से करें शासकीय कार्यों का संपादन

 बेमेतरा 15 अप्रैल 2020ः- राज्य सरकार द्वारा संदर्भित आदेश के माध्यम से तथा उसके उपरान्त भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के परिप्रेक्ष्य मे नोवल कोरोन वायरस संक्रमण की स्थिति के दृष्टिगत शायकीय कार्य के संपादन के विषय मे समय-समय पर निर्देश दिए गए है। 13 अप्र्रैल 2020 से समस्त विभागीय सचिव एवं विभागाध्यक्ष अपने निवास पर शासकीस कार्य हेतु आवश्यक व्यवस्था सहित कार्य संपादन करें। कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारीगण को न्युनतम प्रशासकीय आवश्यकता अनुरुप निवास मे समायोजित किया जाए। निवास पर शासकीय कार्य हेतु मंत्रालय/विभागाध्यक्ष कार्यालय से प्राप्त सभी नस्तीयों/डाक की ट्रैकिंग व सुरक्षित संधारित करने की व्यवस्था की जाय। समस्त विभागीय सचिव एवं विभागाध्यक्ष अपने निवास से सदैव मोबाईल/टेलीफोन एवं अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यम से संपर्क मे बने रहे। अपने अधिनस्थ अधिकारियों के साथ आॅनलाईन विडियों कांफ्रेंस हेतु उपलब्ध एप/आनलाईन माध्यमों का उपयोग किया जा सकता है। इस हेतु सीईओ, चिप्स से आवश्यक तकनीकी सलाह एवं सहयोग लिया जाये। निवास मे विभागीय कार्य पद्यति एवं प्रक्रिया पूर्व से प्रभावी मंत्रालय नियमावली एवं संबंधित कार्यालय मैन्युअल व शासकीय दिशा-निर्देशों के अनुरुप होगी। निवास से पत्राचार के बारे मे अवाश्यक जानकारी नाम, पदनाम, निवास स्थान, टेलीफोन नम्बर इत्यादि सहित अन्य सर्वसंबंधितों को प्रसारित की जाये। निवास मे कार्य संपादन के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाय। इस हेतु आवश्यक तैयारी तत्काल करें तथा 13 अप्रैल से आगामी आदेश तक निर्देशों के अनुरुप प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करें ।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook