बेमेतरा माहेश्वरी समाज ने दी सहायता राशि
बेमेतरा 15 अप्रैल 2020ः-माहेश्वरी समाज बेमेतरा के द्वारा आज बुधवार को कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल को माहेश्वरी समाज की ओर से वैश्विक महामारी कोविड 19 के जिला महामारी रिलीफ फण्ड के लिये 71300 रुपये का चेक भेंट किया। इस अवसर पर विधायक बेमेतरा आशीष कुमार छाबड़ा, माहेश्वरी सभा के अध्य्ाक्ष देवरतन तापड़िया एवं समाज के अन्य सदस्य अरुण राठी, चंद्रप्रकाश मुंदड़ा, अशोक भूतड़ा, कु नीतू कोठारी (पार्षद), सुनील डागा, अमित माहेश्वरी, गणेश माहेश्वरी, संजीव लाखोटिया , अशोक राठी संजय बजाज आदि उपस्थित थे।
माहेश्वरी समाज बेमेतरा अपने मूलभूत मंत्र सेवा त्याग व सदाचार का निर्वहन करते हुए चेक के अलावा किसी भी आपात स्थिति में शहर के मध्य सुसज्जित माहेश्वरी भवन को शासन प्रशासन के लिये आरक्षित एवं अन्य किसी भी रूप से सहयोग के लिए सहमति जताई जिससे कि हम सभी मिलकर जिला, प्रदेश व देश में इस महामारी से निपटने के लिए शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन करेंगे।
Leave A Comment