बेमेतरा जिला से अन्य जिला तथा अन्य प्रदेश को अत्यावश्यक कार्य हेतु जाने वालों के लिए पास की सुविधा उपलब्ध
बेमेतरा 19 मार्च 2020:- जिले में कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने निर्देश दिया है, जिसमें बेमेतरा जिला में अन्य जिला के समान लाक डाउन 3 मई तक यथावत बनी रहेगी, तथा इस कालखंड में अनेकों लोग आवश्यक सामग्रियों के परिवहन इत्यादि के लिए पास की मांग करते रहे हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिया है कि जिला से बाहर अथवा एक जिले से दूसरे जिले में जाने वाले आवश्यक कार्यों को लेकर पास बनाने का कार्य क्षेत्र के संबंधित एसडीएम को होगा तथा प्रदेश से बाहर जाने वाले लोगों के लिए जिसमें मृत्यु अथवा चिकित्सा से संबंधित विशेष कार्यों के लिए जाने हेतु एडीएम को अधिकृत किया गया है। अथवा जिन लोगों को उक्त संबंधित कार्यों के लिए पास की आवश्यकता पड़ने पर संबंधित अधिकारियों को संपर्क करके व्यवस्था का लाभ लिया जा सकता है। प्रशासन ने बताया कि लोगों को इस लाक डाउन कालखंड में किसी भी प्रकार की कष्ट या असुविधा ना हो इसलिए इस सुविधा को प्रदान करने की व्यवस्था की है। लाक टाउन से संबंधित धारा का यथा पालन किया जाता रहेगा। बेमेतरा जिला मुख्यालय में एडीएम के पद पर संजय कुमार दीवान आसीन है । जिनसे राज्य से बाहर जाने वालों को आवश्यक कार्यों के लिए पास वरीयता के आधार पर दिया जाएगा।
Leave A Comment