ब्रेकिंग न्यूज़

 (कोविड-19) संक्रमण के नियंत्रण हेतु इनसिडेंट कमाण्डर और जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त
बेमेतरा :-कलेक्टर एंव जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल के निर्देशानुसार, नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु इनसिडेंट कमाण्डर और जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जाती है। अनुविभाग स्तर पर संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी को उनके क्षेत्र का इनसिडंेट कमाण्डर नियुक्त किया जाता है वे अपने नेतृत्व में अपने अनुविभाग क्षेत्र अंतर्गत कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम व नियंत्रण हेतु सम्पूर्ण कार्यवाही करेंगे।
 
   कंटेटमेन जोन, बफर जोन एवं ईपी सेन्टर के चिन्हांकन के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बेमेतरा को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाता है।
 
   इसी प्रकार काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं डोर-टू-डोर सर्वे हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा को, सैम्पल टेस्टिंग हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बेमेतरा, डी.एस.ओ., डी.पी.एम. एवं जिला महामारी विशेषज्ञ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाता है। जिला स्तरीय कोविड-19 हाॅस्पिटल, क्वारेंटाईन एवं आइसोलेशन सेन्टर में व्यवस्था हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन बेमेतरा, डीपीएम, डीएसओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाता है।
 
   आवश्यक सामग्रियों की होम डिलीवरी हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बेमेतरा को व सैनिटाईजेशन एवं अपशिष्ट प्रबंधन हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी बेमेतरा व शेष नगर पंचायत क्षेत्रों में संबंधित क्षेत्र के मुख्य नगर पालिका अधिकारी बेमेतरा को एवं जिला स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था हेतु श्रीमती ज्योति सिंह संयुक्त कलेक्टर बेमेतरा व अनुविभाग क्षेत्र पर स्थापित नियंत्रण कक्ष हेतु संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्ति किया जाता है।
 

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook