बढ़ती गर्मी को देखते हुए कटघोरा में बिजली, पानी, सफाई के लिए होगी पूरी व्यवस्था
कलेक्टर श्रीमती कौशल ने आगे की रणनीति पर अधिकारियों के साथ किया विचार विमर्श, बनी कार्य योजना, एक सप्ताह में लेगी मूर्त रूप
कोरबा 22 अपे्रल 2020/कोरोना संक्रमित कटघोरा शहर में लाॅक डाउन और बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए बिजली, पानी, सफाई सहित अन्य जरूरतों के लिए आगामी दिनों में भी पूरी व्यवस्था होगी। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने अभी से ही इस संबंध में अधिकारियों को सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दे दिये हैं। आज कलेक्टर ने अपने कार्यालय में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और कटघोरा में बिजली, पानी, सफाई, राशन, मेडिकल सुविधाओं के लिए आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया। बैठक में कोरोना संक्रमित इस क्षेत्र में लाॅक डाउन के चलते लोगों को सुविधाएं पहुंचाने के लिए विस्तृत कार्य योजना बनी। कलेक्टर इस कार्ययोजना के अनुसार सभी अधिकारियों को आने वाले पांच-छह दिनों में जरूरत के सभी इंतजाम पूरे करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम श्री संजय अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका महोबिया के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। कटघोरा से एसडीएम श्रीमती सूर्यकिरण और नगर पालिका के सीएमओ श्री जे.बी.सिंह, वाट्सएप्प कॅाल से जुड़े रहे।
बैठक में कलेक्टर ने कटघोरा में पीने के पानी की व्यवस्था की समीक्षा की और बढ़ती गर्मी को देखते हुए लोगों तक पीने के साफ पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। लाॅक डाउन और कोरोना संक्रमण से बने हालातों के कारण एक जगह पर अधिक लोगों कोे इकट्ठा नहीं होने देने को ध्यान में रखकर संक्रमित एरिया में घरों के बाहर एक-एक ड्रम रखकर पानी आपूर्ति करने की योजना पर भी बैठक में चर्चा हुई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पानी के लिए लगने वाली भीड़ को रोकने के लिए संक्रमित क्षेत्र के घरों का समूह बनाकर एक चिन्हाकित घर की छत पर पानी टंकी लगाकर पाईप के माध्यम से घरों में पानी पहुंचाया जा सकता है। कलेक्टर ने सुगम, सरल तरीके से कटघोरा के संक्रमित क्षेत्र में लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराने के लिए सभी जरूरी उपाय करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
बैठक में श्रीमती कौशल ने शहर की सफाई व्यवस्था की भी रणनीति तय की। नालियों की सफाई के साथ-साथ कचरे के समुचित निपटान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बिजली की अबाध आपूर्ति के लिए पर्याप्त मात्रा में विद्युत कर्मियों की ड्यूटी एरियावार लगाकर उनकी तैनाती सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर ने किसी ट्रांसफार्मर या विद्युत लाईन की क्षतिग्रस्त हो जाने पर उसकी मरम्मत के लिए पर्याप्त संख्या में विद्युत अमले को तैयार रखने तथा ट्रांसफार्मर, तार आदि की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
श्रीमती कौशल ने आने वाले दिनों में शहरवासियों को पर्याप्त मात्रा में राशन, साग-सब्जियां, दवाईयां, दूध आदि की आपूर्ति भी सुनिश्चित करने के लिए थोक व्यापारियों की बैठक लेकर उनकी समस्याओं तथा मांगों के बारे में जानकारी लेने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में राशन, दूध, साग-सब्जी, दवाईयों की आपूर्ति में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। इन सामाग्रियों के दाम नियंत्रित रखने के लिए लगातार निगरानी करने और दुकानों पर छापामार कार्यवाही कर लगातार जांच करने के निर्देश भी कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए।
/
Leave A Comment