ब्रेकिंग न्यूज़

 कांसाबेल के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मानसिक रोग का अब हो सकेगा उपचार
जशपुर : जशपुर जिले के कांसाबेल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मासिक रोग ओपीडी का शुभांरभ आज 4 जनवरी को किया गया है। इस ओपीडी में मानसिक रोगी, नसे की लत से संबंधित बीमारियों का इलाज किया गया जाएगा। जिले के पहला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कांसाबेल जहां मानसिक रोग चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध की जा रही है। इस ओपीडी का उद्घाटन डाॅ. रंजीत टोप्पो ने किया। इस अवसर पर डाॅ. खूसरो, डाॅ.खान, डाॅ. केरकेट्टा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

डाॅ. खूसरो ने बताया कि जिले में एक मात्र मानसिक रोग की चिकित्सा सुविधा जिला अस्पताल में  ही उपलब्ध हो पाती थी। कांसाबेल के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इसकी सुविधा बढ़ा देने से अब कांसाबेल के आस-पास सहित अन्य स्थानों के मानसिक रोगों को जिला अस्पताल की दूरी तय नही करनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि इस केन्द्र में अवसाद, ओसीडी, मनाविदब्ता, मेनिया, शराब, तम्बाकू, मादकद्रव, अफीम, चरस इत्यादि रोगों का उपचार केन्द्र में प्रतिदिन किया जाएगा साथ ही निःशुल्क दवाई भी प्रदान की जाएगी।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook