ऐ गुड़िया.. मास्क क्यों नहीं लगाया?.. कोरबा कलेक्टर ने लगाई फटकार, बुधवारी बाजार में ग्राहकों को दी हिदायत
अब बाजार के प्रवेश द्वार पर मास्क की दुकान भी लगेगी, कलेक्टर ने किया शहर के विभिन्न बाजारों का निरीक्षण
मास्क नहीं लगाने या अच्छी तरह मुंह नहीं ढकने पर होगा जुर्माना
कोरबा : गुड़िया मास्क क्यों नहीं लगाया? क्या कोरोना के बारे में नहीं जानती? तुम्हारे मास्क नहीं लगाने से वायरस का संक्रमण तुम्हे और दूसरे लोगों को भी हो सकता है... यह संवाद किसी और का नहीं बल्कि जिले की सबसे बड़ी प्रशासनिक अधिकारी कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल का है।

कलेक्टर ने बुधवारी बाजार में आज एक लड़की को बिना मास्क के सब्जी खरीदते देख जमकर फटकार लगाई। श्रीमती कौशल ने आज सुबह बुधवारी बाजार पहुंचकर वहां दुकानदारों और ग्राहकों के लिए निर्धारित किये गये सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा निर्देशों का पालन करने का निरीक्षण किया। पूरे बाजार में घूमकर श्रीमती कौशल ने स्वयं दुकानदारों और सब्जी खरीदने आये लोगों से बात की और उन्हें अपना मुंह अच्छी तरह ढंककर या मास्क लगाकर ही घरों से निकलने की हिदायत दी। कलेक्टर ने शहर के विभिन्न बाजारों में प्रवेश द्वारों पर मास्क बेचने के लिए दुकान भी लगाने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए।

उन्होंने बिना मास्क पहने या अपने मुंह को अच्छी तरह ढंके बिना सड़कों पर निकलने वाले लोगों पर जुर्माना लगाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त श्री राहूल देव सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

बुधवारी बाजार के बाद कलेक्टर ने टीपी नगर मेनरोड, सुनालिया चैक, पुराना कोरबा, कोतवाली रोड होते हुए पुराना बस स्टैंड से सीतामणी तक किराना दुकानों और अन्य दुकानों का निरीक्षण किया तथा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही सामान बेचने के निर्देश दिए। श्रीमती कौशल ने पुराना बस स्टैंड के सामने सड़क किनारे लगी सब्जी की दुकानों के दुकानदारों और ग्राहकों से भी बात की और सभी को मास्क लगाकर ही घरांे से बाहर निकलने की समझाईश दी। कलेक्टर ने इस दौरान दो दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ होने और दुकानदार द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं होने के कारण जुर्माना लगाने के भी निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने इसके बाद बालको और दर्री क्षेत्र के मार्केट का भी अवलोकन किया। श्रीमती कौशल ने एसडीएम श्री सुनील नायक और सीएसपी श्री राहूल देव शर्मा को सभी दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराने और बिना मास्क या अच्छी तरह मुंह ढके बिना बाहर निकलने वाले लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
Leave A Comment