नारायणपुर : कलेक्टर ने लिया ग्रामीणों और नर्तक दलों के साथ ड्रेगन ट्रेन का आनंद : बचपन की यादों को किया तरोताजा
नारायणपुर : अबूझमाड़ के दो दिवसीय बासिंग मेले का आज पूरे विधि-विधान के साथ शानदार आगाज हुआ। कलेक्टर पी.एस. एल्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने ग्रामीणों के साथ श्रद्धाभाव से देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की। ग्रामीणों के आग्रह पर ड्रेगन ट्रेन में बैठक कर बचपन की यादों को तरोताजा किया। उन्होंने कहा कि यहां के ग्रामीणों और बच्चों के लिए झूला और ड्रेगन ट्रेन निःशुल्क है। कलेक्टर एल्मा ने कहा कि इन झूलों और ट्रेन में बैठक कर खुद और बच्चों को खुशियां दे सकते है। वहीं रोज-मर्रा की उपयोगी वस्तुओं के लिए भी छोटा बाजार भी पूरी तरह लग चुका है। ग्रामीणों के मनोरंजन के लिए आज से दो दिन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे । यह दो-दिवसीय मेला आम जनता के लिए है। इसमें आपकी पूरी सहभागिता है। इसके लिए उन्होंने ग्रामीणों को धन्यवाद दिया।
Leave A Comment