पाली पहुँची कोरबा कलेक्टर ने लम्बा जाम देख जताई नाराजगी, पाली रोड पर आवागमन पर लगाई रोक
जनपद कार्यालय में ली अधिकारियों की बैठक, दिए जरूरी निर्देश
कोरबा 29 अपे्रल 2020/कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज पाली पहुंचकर कटघोरा-पाली-बिलासपुर मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने रोड पर लगे लंबे जाम को देखकर नाराजगी जताई और तत्काल थाना प्रभारी, एसडीएम और तहसीलदार को बुलाकर जाम को सामान्य करवाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात कलेक्टर श्रीमती कौशल ने जनपद पंचायत पाली में बैठक ली। इस दौरान एडीएम श्री संजय अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में श्रीमती कौशल ने पाली शहर के दोनों तरफ के प्रवेश द्वारों को मजबूत करने और शहर के अंदर भारी वाहनों के प्रवेश नहीं देने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने यह भी आशंका जताई कि जाम लगने के कारण बाहर राज्यों से आये वाहनों के चालक-परिचालक ईधर-उधर घूमते रहते हैं जिससे अन्य लोगों में कोरोना के संक्रमण की संभावना बनी रहती है। इसलिए कलेक्टर ने इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। केवल खाद्य पदार्थ, कृषि एवं अन्य अति आवश्यक सामग्री लेकर आवागमन करने वाली वाहनों को ही इस मार्ग पर चलने की अनुमति होगी। कोल परिवहन और अन्य भारी वाहनों के लिए अन्य वैकल्पिक मार्ग के रूप में हरदीबाजार-सरईसिंगार-बलौदा मार्ग को चिन्हांकित किया गया है। कोल परिवहन और फ्लाईऐश परिवहन में लगे वाहन इस मार्ग से आवागमन करेंगे।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती कौशल ने यह भी निर्देशित किया कि दूसरे जिले और उूसरे राज्यों से कोरबा जिले में आने वाले प्रवासी मजदूरों के आने पर कड़ी निगरानी रखी जाये। उनके जिले की सीमा में प्रवेश करते ही उन्हे चिन्हाकित कर बनाये गये राहत शिविरों में रखा जाये। उन्हे 14 दिन तक क्वारेंटाईन में रखा जाए और समय-समय पर उनकी मेडिकल जांच भी कराई जाए जिससे कोरोना संक्रमण का फैलने की संभावना न रहे।
Leave A Comment