जशपुर जिला कलेक्टोरेट एवं एसपी कार्यालय को किया गया सेनिटाईज
जशपुरनगर 03 मई : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन मे जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों को सेनेटाईज एवं साफ-सफाई किया जा रहा है। जिससे कि कार्यालयों में कार्यरत सभी अधिकारी कर्मचारी सहित कार्यालय आने-जाने वाले आम जनो के साथ-साथ बाहरी लोग भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकें। ज्ञात हो कि निकट भविष्य में लॉकडाउन समाप्त होने पर समस्त कार्यालयों में शासकीय कार्य आरंभ हो जाएगा जिससे बड़ी संख्या में आम नागरिकों का आवागमन प्रारंभ हो जाएगा।


इस स्थिति में आमजनों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने जिला कार्यालय, तहसील कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, जनपद कार्यालय, ग्राम पंचायत कार्यालय एवं अन्य मैदानी कार्यालयों में सेनिटाइजेशन अभियान के चलाने के निर्देश दिए हैं। निर्देश के परिपालन में कलेक्टोरेट एवं एसपी कार्यालय में सेनिटाइजेशन का काम की शुरूआत की गई है।

कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने सभी कार्यालय प्रमुखों को अपने कार्यालयों में सेनिटाइजेशन पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक शासकीय कार्यालयों में सेनिटाइजेशन किया जाए, कार्यालयों में नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए। कार्यालयों में सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाए। सभी कार्यालयों में हाथ धोने के लिए साबुन, हैण्डवाश, पानी इत्यादी की व्यवस्था की जाए साथ ही कार्यालयों में रखी हुई अनावश्यक सामग्री का राईट ऑफ (निष्प्रयोज्य) किया जाए एवं अन्य सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए जिससे कोविड़-19 महामारी के प्रसार को नियन्त्रित किया जा सके। उल्लेखनीय है कि कोविड़-19 के बढ़ते संक्रमण के कारण 23 मार्च 2020 से लॉकडाउन होने के फलस्वरूप शासकीय कार्यालयों में कार्य संपादित नहीं हो रहा है। निकट भविष्य में लॉकडाउन समाप्त होने पर शासकीय कार्यालय आरंभ होगा। इस स्थिति में सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सभी कार्यालयों में सेनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है।
Leave A Comment