लंबित पेंशन, ईआरएम व ईडब्लूआर के प्रकरणों की हुई बैठक
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार जिला पंचायत, सूरजपुर के सभाकक्ष में आयोजित लंबित पेंशन/ईआरएम/ईडब्लूआर के प्रत्येक प्रकरणों की समीक्षा श्री अनिल कुमार बारी, उप संचालक, संयुक्त संचालक, कोष लेखा एवं पेंशन, सरगुजा एवं श्री प्रेमशंकर तिवारी, जिला कोषालय, के द्वारा किया गया। श्री अनिल कुमार बारी के द्वारा ऐसे प्रकरण जो संभागीय संयुक्त संचालक, कोष, लेखा एवं पेंशन, अम्बिकापुर, संभाग-सरगुजा से आपत्ति पश्चात् ऑनलाइन वापस किये गये पेंशन प्रकरणों का उपस्थित आहरण एवं संवितरण अधिकारियों एवं पेंशन लिपिकों को आपत्ति के निराकरण के संबंध में विस्तृत से चर्चा किया गया। आगामी 02 माह में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों का भी पेंशन प्रकरण तैयार कर कोष लेखा एवं पेंशन को प्रेषित किये जाने हेतु समझाईश दी गई।
ईआरएम, ईडब्लूआर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर्मचारियों या उनके परिवारजनों के द्वारा ओपीएस का चयन किया गया है। ऐसे प्रकरणों का भी शीघ्र निराकरण करने हेतु समझाईश दी गई है एवं पेंशन प्रकरण तैयार करने में आने वाले समस्याओं के संबंध में भी विस्तृत चर्चा किया गया है। इस अवसर पर श्री अनिल कुमार बारी, उप संचालक, संयुक्त संचालक, कोष लेखा एवं पेंशन, अम्बिकापुर, श्री प्रेमशंकर तिवारी, जिला कोषालय अधिकारी, सूरजपुर, जिला कोषालय के लिपिक श्री सुशील सिंह, श्री संगीत कुमार, श्री सतीश कुमार, श्री ईश्वर प्रसाद उपस्थित रहे।
Leave A Comment