मैं नौजवानों के साथ काम करना चाहता हूं- मुख्यमंत्री बघेल
जिला ग्रंथालय में लोगों ने सुनी लोकवाणी
जशपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता ’’लोक वाणी’’ के छठवीं कड़ी के प्रसारण को आज जशपुरनगर के मध्य स्थित जिला ग्रंथालय के सभागार में विद्यार्थियों, युवाओं एवं नागरिकों ने उत्साह पूर्वक सुना। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने लोकवाणी के छठवीं कड़ी के माध्यम से अपनी सरकार के ‘‘सेवा और जतन के एक साल’’ विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा युवाओं पर भरोसा करना होगा। उन्होंने कहा कि मैं नौजवान साथियों के काम करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि उनके एक साल के कार्यकाल में युवाओं का हर क्षेत्र में वर्चस्व बढ़ा है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने स्वामी विवेकानन्द के जयंती के अवसर पर राजधानी रायपुर में 12 से 14 जनवरी तक आयोजित युवा महोत्सव के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने स्वामी विवेकानन्द के व्यक्तिव एवं कर्तत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी के विचार किसी एक धर्म, जाति, सम्प्रदाय के लिए न होकर समग्र मानव जाति के कल्याण के लिए था। उनके विचार सर्वमान्य रास्ता दिखाने वाला है। उन्होंने स्वामी विवेकानन्द के आदर्श वाक्य ‘‘उठो जागो और तब तक नहीं रूको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए’’ को आज के युवा पीढ़ी को आत्मसात करने की बात कही। इसके साथ ही स्वामी जी द्वारा अमेरिका के शिकागो में दिए गए भाषण को सुनने और समझने की बात कही।
मुख्यमंत्री ने लोकवाणी में छत्तीसगढ़ की अस्मिता और संस्कृति के अनुरूप विकास के नये आयाम, खेल विकास प्राधिकरण का गठन, सिंचाई विकास प्राधिकरण का गठन, कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड का गठन, शिक्षाकर्मियों का चयन, सहायक प्राध्यापकों की भर्ती, मॉडल कॉलेज, नये फार्मेसी महाविद्यालयों स्थापना, विद्या मितानों की भर्ती, सीएसआर मद से स्टेडियम का निर्माण, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं कमजोर तबकों के सर्वांगीण विकास, कुपोषण से सीधी जंग, 20 लाख रूपये तक निःशुल्क उपचार की सुविधा, नयी उद्योग नीति के संबंध में भी जानकारी दी।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की रेडियोवार्ता सुनने के बाद बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा खगेश्वरी यादव ने कहा कि लोकवाणी के जरिए सरकार के कामकाज एवं निर्णयों की जानकारी मिलती है। उन्होंने बीते एक साल में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार के काम काज की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश सराकर ने समाज के सभी वर्गों की भलाई का काम किया है। बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा अनुसिइया भगत तथा बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा रौशनी लकड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गरीब एवं कमजोर लोगों को बड़े अस्पतालों में निःशुल्क इलाज के लिए 20 लाख रूपये तक की व्यवस्था तथा शिक्षकों की नियमित भर्ती तथा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की पहल सराहनीय है। श्री बीपी जाटवर ने छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति के संरक्षण एवं संर्वधन के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि नेशनल ट्राईबल डांस एवं युवा महोत्सव के माध्यम से राज्य के लोक कलाकारों एवं युवाओं को अपनी कला के प्रदर्शन का अवसर मिला है।
Leave A Comment