लाॅक डाउन के दौरान लोगों के अवैध परिवहन पर हाईवा जप्त, टास्क फोर्स की कार्यवाही
कोरबा 05 मई 2020/कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पूरे देश में चल रहे लाॅक डाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों के अवैध तरीके से परिवहन पर आज विशेष टास्क फोर्स ने दीपका के सरईसिंगार क्षेत्र में कार्यवाही की है।कोल परिवहन में लगे डम्फर को जप्त किया गया है और उसके चालक के विरूद्ध भी विधि सम्मत कार्यवाही की जा रही है। आज सुबह दीपका क्षेत्र के हरदीबाजार रोड पर डम्फर क्रमांक सीजी-10 ए के 9249 से श्रमिकों को उतरता देख टास्क फोर्स के अधिकारियों ने पूछताछ की और मजदूरों के अवैध परिवहन पर डम्फर को जप्त कर लिया। इस डम्फर में लगभग 15 मजदूर सवार थे। सभी मजदूर झारखंड के पलामू जिले के निवासी हैं और हैदराबाद में काम कर रहे थे। लाॅक डाउन होने के कारण काम बंद हो जाने से यह सभी मजदूर अपने घरों के लिए निकले थे। कोल परिवहन करने वाले वाहन में इन मजदूरों को सवार कर अवैध तरीके से परिवहन करने, कोविड-19 प्रोटोकाल का उल्लंघन करने तथा संक्रमण फैलने की आशंका से महामारी अधिनियम के उल्लंघन पर यह कार्यवाही की गई है। सभी मजदूरों को सरईसिंगार सड़क से बस में बैठाकर आईटी कालेज झगरहा भेजा गया है, जहां से उन्हें झारखंड सरकार द्वारा भेजी गई बसों से पलामू उनके घर भेज दिया गया। जानकारी मिली है कि एसईसीएल द्वारा भी इस डम्फर को कोल परिवहन से हटाकर ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही के दौरान प्रभारी अधिकारी श्री संजय मरकाम, कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री शशिभूषण सोनी एवं पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे।
Leave A Comment