ब्रेकिंग न्यूज़

पथलगावं गन्दगी से बदहाल सुलभ काम्प्लेक्स में मनमानी वसूली,

 जशपुर 

जशपुर  जिले में पथलगावं बस स्टैंड एक जंक्सन की तरह है जहाँ यात्री चारो दिशा के लिए सफर करते है पथलगावं बस स्टैंड में एक सुलभ शौचालय है जो वर्षों से गंदगी से भारी में यात्री शौच करने को मजबूर है और अगर सबसे ज्यादा अगर मजबूर है तो महिलाए हो रही है यहाँ मनमौजी न्यूनतम 10 रुपये से कम नही लिया जाता और महिलाएं नाक में कपड़े बिना बंधे तो सुलभ काम्प्लेक्स के नज़दीक भी जाना मुश्किल है।शासन प्रशासन के नाक के नीचे स्वछता अभियान का खुला उलंघन अवैध वसूली देखना है तो पथलगावं के शुलभ शौचालय एक बार जरूर जाए।
क़ादिर रिज़वी 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook