कलेक्टर ने गोठ-बात के जरिये नव मतदाताओं को बताया मतदान का महत्व
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नव मतदाताओं ने भी अवश्य मतदान एवं मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने की ली शपथ
बलरामपुर : आगामी विधानसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने एवं नागरिकों को अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में उत्साह के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ‘‘स्वीप’’ चलाए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी व स्वीप की नोडल अधिकारी श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम निरंतर सुचारू रूप से संचालित हो रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर गली-मोहल्लों में जागरूकता रैली के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की जा रही है।
Leave A Comment