ब्रेकिंग न्यूज़

 जिले के दो विधानसभा क्षेत्र में 25 प्रत्याशियों के नामनिर्देशन पत्र स्वीकृत
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बलरामपुर : प्रदेश में दूसरे चरण में होने वाले विधानसभा निर्वाचन के लिए 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2023 तक बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 02 विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 33 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया था। दोनों विधानसभा क्षेत्रों से अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्रों को रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा स्क्रूटनी की कार्यवाही की गई। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 07-रामानुजगंज से 11 अभ्यर्थियों एवं 08-सामरी से 14 अभ्यर्थियों के नामनिर्देशन पत्र स्वीकृत किये गये।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 07-रामानुजगंज के लिए कुल 15 प्रत्याशियों ने नामनिर्देशन पत्र जमा किया था। जिसमें 11 अभ्यर्थी वैध पाये गये, इण्डियन नेशलन कांग्रेस से डॉ. अजय कुमार तिर्की, भारतीय जनता पार्टी से श्री रामविचार नेताम, आम आदमी पार्टी से श्रीमती नीलम दीदी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से श्री ज्ञानी सिंह, हमर राज पार्टी से श्री उपेन्द्र मुरूम, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से श्री दयाशंकर मरकाम, समाजवादी पार्टी से श्री रामविलास पण्डो, निर्दलीय प्रत्याशी में श्री अजय तिर्की, श्री करमचन्द सिंह, श्रीमती प्रतिभा सिंह, श्री सूरजदेव सिंह के नामनिर्देशन पत्र वैध पाये गये।

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 08-सामरी के लिए कुल 18 प्रत्याशियों ने नामनिर्देशन पत्र जमा किया था। जिसमें 14 अभ्यर्थी वैघ पाये गये, जिनमें भारतीय जनता पार्टी से श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा, इण्डियन नेशनल कांग्रेस से श्री विजय पैकरा, बहुजन समाज पार्टी से श्री आनन्द तिग्गा, आम आदमी पार्टी से श्री देवगणेश सिंह टेकाम, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से श्रीमती प्रभात बेला मरकाम, हमर राज पार्टी से श्री परशुराम भगत, बहुजन मुक्ति पार्टी से श्री बलासियुस तिग्गा, जनता कांग्रेस से श्री विद्यासागर पैकरा, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया से शीतल खलखो, तथा निर्दलीय प्रत्याशी में श्री प्रभुराम भगत, श्री सचिन कुमार, श्री सुदामा भगत, श्रीमती सुलिमा तिग्गा एवं श्री संतोष सिंह के नामनिर्देशन पत्र वैध पाये गये।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 07-रामानुजगंज के 04 अभ्यर्थियों जिनमें आम आदमी पार्टी श्री बंधु मसराम, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से श्री बसंत कुजूर, निर्दलीय प्रत्याशी श्री भूनेश्वर सिंह एवं रामेस्वर अगरिया तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 08-सामारी के 04 अभ्यर्थियों जिनमें भारतीय जनता पार्टी के श्री सिद्धनाथ पैकरा, आम आदमी पार्टी से श्री विकास मिंज, निर्दलीय प्रत्याशी श्री परसन राम एवं श्रीमती ससिता के नाम निर्देशन पत्र निरस्त किये गये।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook