ब्रेकिंग न्यूज़

 शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के एनसीसी कैडेटों ने मनाया 75वां एनसीसी एवं संविधान दिवस

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी रायगढ़ के कमान अधिकारी कर्नल संतोष रावत के निर्देशन एवं प्राचार्य प्रो. एन.के. देवांगन के मार्गदर्शन में शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में 75वां एनसीसी एवं संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में एनसीसी कैडेटों द्वारा परेड किया गया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एन.के. सिंह (सहायक प्राध्यापक वनस्पतिशास्त्र) रहे। इस अवसर पर संस्था के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट अश्वनी कुमार विश्वकर्मा ने एनसीसी के संबंध में जानकारी दी। श्री एन.के. सिंह एवं डॉ. अर्चना गुप्ता ने छात्रों से कहा कि एनसीसी में भागीदारी और कैडेट होना गर्व की बात है, जो छात्रों में व्यक्तित्व निर्माण, आत्मविश्वास, अनुशासन को सिखाता है। श्री ओम शरण शर्मा (सहायक प्राध्यापक कम्प्यूटर विज्ञान) ने कहा कि एनसीसी छात्रों में सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। राष्ट्र निर्माण में एनसीसी की सेवाएं अतुलनीय होती है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook